बिलासपुर की शान आकाश की मौत..सहमा जू प्रशासन,,डॉक्टर ने बताया.. हार्ट अटैक से हुआ हादसा
प्रदेश की शान सफ़ेद शेर आकाश की मौत

बिलासपुर…छत्तीसगढ़ की शान कानन पेंडारी का आन बान आकाश की हृदय घात से मौत हो गयी है..वन विभाग के अनुसार व्हाइट टाइगर आकाश को सोमवार की सुबह कार्डियक अरेस्ट आया..इसी दौरान उसने दम तोड़ दिया…जानकारी देते चले कि पिछ्ले 12 महीनों में कानन पेंडारी में आकाश को मिलाकर चार जानवरों की मौत हो गयी है…
वन अमला से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह कानन पेंडारी मिनी जू में व्हाइट टाइगर आआकाश की मौत हो गयी है…। आकाश के मौत के पीछे की वजह कार्डियक अरेस्ट यानी हार्ट अटैक बताया जा रहा है…मामले की जानकारी उस समय हुई जब सोमवार की सुबह सफाई स्टाफ काम पर पहुंचा.. इसी दौरान स्टाफ ने देखा कि आकाश अपनी मां और बहन के साथ केज में घूम रहा था… सुबह करीब 9 बजे यकायक 10 वर्षीय व्हाइट टाइगर आकाश की तबीयत बिगड़ गयी..देखते ही देखते कुछ मिनट के अंदर आकाश ने दम तोड़ दिया…
मौत की जानकारी मिलने के बाद कानन में हड़कंप मच गया…खबर बिज़ली की तरह फैल गयी…घटना के बाद जिला स्तरीय चिकित्सा समिति की तीन सदस्य पशु चिकित्सा दल और वन प्राणी चिकित्सक कानन पेंडारी मौके पर पहुंचे…डॉ पी के चंदन ने मृत आकाश को माँ बहन के कैग से बाहर निकाल… पोस्टमार्टम के दौरान जानकारी मिली कि आकाश की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है…सरकारी कारवाई के बाद आकाश का अंतिम संस्कार किया गया…
कानन पेंडारी में आकाश को मिलाकर अब तक कुल तीन वाइट टाइगर थे …आकाश की मौत के टाइगर की संख्या अब दो रह गयी है…दोनों मादा हैं.. आकाश का जन्म बिलासपुर में ही हुआ था….