Bilaspur

भारी मात्रा में शराब के साथ गांजा बरामद….पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार…सीपत और रतनपुर पुलिस की कार्रवाई

भारी मात्रा में शराब और गांजा बरामद..चार गिरफ्तार

बिलासपुर—-सीपत और रतनपुर थाना पुलिस ने अलग अलग कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। सीपत पुलिस ने कार्रवाई के दौरान गांजा भी जब्त किया है। गांजा और शराब बेचने के जुर्म में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी दाखिल कराय है। इसी तरह रतनपुर पुलिस ने भी कार्रवाई कर एक आरोपी को 35 लीटर शराब के साथ धर दबोचा है। दोनों ही मामलों में पकड़े गए नशे के सौदागरों को विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया है। 
गांजा,शराब समेत तीन गिरफ्तार
अतिरिक्त पुलिस कप्तान अर्चना झा ने बताया कि वरिष्ठ कप्तान रजनेश सिंह के आदेश पर जिले के थाना क्षेत्रों में नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सीपत पुलिस नेग्राम बिटकुली और मटियारी में तीन आरोपियों को गांजा और देशी शराब के साथ धर दबोचा है। गिरफ्तार कर तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों का नाम
पुलिस ने रेड कार्रवाई के दौरान बिटकुली निवासी अजय सारथी के ठिकाने से 120 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया है। इसके अलावा बिटकुली से ही महिला कोचिया आनन्द सारथी के ठिकाने से 110 लीटर शराब बरामद किया है। सीपत पुलिस ने मटियारी में कार्रवाई कर लक्ष्मी बाई के घर से करीब 2.200 किलो ग्राम गांजा बरामद किया है।
        तीन ठिकानों में कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कुल  220 लीटर कच्ची महुआ शराब के अलावा करीब ढाई किलो गांजा जब्त किया है। तीनों ही आरोपियों को अलग अलग आबकारी धाराओं और एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार जेल दाखिल कराया गया है।
रतनपुर में कार्रवाई..35 लीटर शराब जब्त
   रतनपुर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए घासीपुर निवासी  सितेश धनुवार के ठिकाने से कुल 35 लीटर से अधिक कच्ची महुआ शराब जब्त किया है। ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस कप्तान अर्चना झा ने बताया कि खबर मिलने के बाद पुलिस टीम ने ग्राम घॉसीपुर में धावा बोला। सितेश धनुआर के घर से मौके पर  35 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया। साथ ही शराब बनाने के सामान को भी बरामद किया। आबकारी की धारा 34(2) के तहत गिरफ्तार महिला आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Back to top button