Bilaspur
6 प्रमुख ब्लैक स्पॉट..ग्राउन्ड जीरो पर पहुंची ज्वाइंट टीम…कप्तान ने रिपोर्ट भेजा ऊपर..इन कारणों से हो रहा एक्सीडेन्ट
सुझाव और निर्देश के साथ रिपोर्ट उच्च अधिकारियों के हवाले

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
.बिलासपुर—अतिरिक्त पुलिस कप्तान यातायात रामगोपाल करियारे की अगुवाई में पुलिस टीम यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रही है। इसके अलावा पुलिस टीम जनता के बीच पहुंचकर लोगों के बीच जागरूकता अभियान भी चला रही है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने सड़क दुर्घनाओं पर अंकुश लगाने के साथ कारणों का पता लगाने संयुक्त टीम का गठन कर रिपोर्ट पेश करने को कहा। पुलिस कप्तान ने संयुक्त टीम में पुलिस के अलावा नेशनल हाईवे, एन एच आई, ग्रामीण सड़क, पी डव्लू डी, फॉरेस्ट विभाग, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य विभागों को शामिल किया है। रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस कप्तान ने सुझाव और निदान वाले प्रतिवेदन को उच्च कार्यालय को भेजा है।
सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और जोखिम को दूर किए जाने को लेकर पुलिस कप्तान के आदेश पर ज्वाइंट टीम ने आज 6 अलग अलग ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण किया है। यातायात अतिरिक्त पुलिस कप्तान रामगोपाल करियारे की अगुवाई में संयुक्त टीम ने ब्लैक स्पाट स्थल पहुंचकर ग्राउंड लेवल का मुआयना किया है। एक्सीडेंट के वास्तविक कारणों को जानने का प्रयास भी किया है।
मामले में पुलिस कप्तान ने बताया कि टीम ने जिले के 6 अलग-अलग ऐसे 6 प्रमुख ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण किया..जहां पिछले तीन सालो में 500 मीटर के दायरे में 5 या 5 से अधिक सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं। टीम ने रिपोर्ट तैयार करने से पहले ब्लैक स्पाट निरीक्षण के दौरान जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणो और क्षेत्रीय संबंधित विभागों प्रमुख, नोडल अधिकारियों से संवाद किया है। रियल ग्राउंड से तैयार रिपोर्ट को सुझावों और निर्देशों के साथ वरिष्ठ कार्यालय को भेजा जाएगा।
रजनेश सिंह ने जानकारी दिया कि जिले में अब तक 6 प्रमुख ब्लैक स्पॉट को प्रमुखता के साथ पहचान में लिया गया है। इसमें जांजगीर रोड मस्तूरी ब्लाक में मस्तूरी तिराहा, भदौरा मोड, कोरबा रोड में सेंदरी चौक, जाली मोड, बिलासपुर बलौदा कोरबा मार्ग में पंथी और जांजी मोड प्रमुख ब्लैक स्पॉट हैं। इन स्थानों पर पिछले तीन साल में पांच से अधिक बार सड़क दुर्घटनाएं हुई है। इस दौरान भारी जान माल को नुकसान पहुंचा है।
ब्लैक स्पॉट निरीक्षण के दौरान संयुक्त टीम ने यातायात नियमों के तहत साइन बोर्ड लगाने का निर्देश दिया है। सड़क किनारे विजिबिलिटी खत्म के कारणों जैसे पेड़, बिजली के पोल और अनधिकृत अतिक्रमण को हटाने को कहा गया है। शासकीय भूमि पर बने होटल, ढाबा, पान ठेला को हटाए जाने की बात कही है।
रिपोर्ट में टीम ने स्थानीय लोगों के सुझावों को प्रमुखता से लिया है। दुर्घटना से बचने के सभी उपायों को गंभीरता से लिया है। लोगों ने सुझाव दिया है कि नेशनल हाईवे के क्रॉसिंग प्रमुख मार्गो, तिराहे या चौराहों वाली सड़कों में 50-100 मीटर के अंतराल में रंबल स्ट्रीप लगाया जाए। चिन्हांकित जगहों में मल्टीपल ब्रेकर लगाने का भी सुझाव दिया है।
यातायात अतिरिक्त पुलिस कप्तान ने बताया कि लोगों के सुझाव और दुर्घटना को रोकने के उपाय बिन्दुवार रिपोर्ट में शामिल किया गया है। रिपोर्ट के बिन्दुओं को पुलिस कप्तान के संज्ञान में लाया गया है। पुलिस कप्तान ने विभाग से संबंधित कार्यों को अति शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश देते हुए सुधारात्मक कार्यों के पूर्ण होने के बाद भी नियमित अंतराल में ब्लैक स्पॉट निरीक्षण का आदेश दिया है।