ChhattisgarhEducation

Kanker news-प्राथमिक व माध्यमिक परीक्षा में 5वीं का 99 तथा कक्षा 8वीं का परिणाम 97.33 प्रतिशत रहा

जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कांकेर जिले के सभी सातों विकासखण्डों में संचालित समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के  विद्यार्थी केन्द्रीकृत परीक्षा में सम्मिलित हुए। जिले के समस्त प्राथमिक में पंजीकृत छात्र 11288 में से 11187 छात्र केन्द्रीकृत परीक्षा में सम्मिलित होकर 11178 उत्तीर्ण, 08 पुरक छात्र, 101 अनुपस्थित रहे।

Kanker News/ छत्तीसगढ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस वर्ष शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 5वीं एवं 08वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए पूरे राज्य में बोर्ड परीक्षा के तर्ज पर केन्द्रीकृत परीक्षा आयोजित की गई।

राज्य के सभी जिले में परीक्षा के आयोजन हेतु महत्वपूर्ण निर्देश एवं उनका कड़ाई से कार्यान्वयन सुनिश्चित करते हुए परीक्षा परिणाम तैयार कराया गया, जिसके परिणामस्वरूप उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन अन्तर्विकासखण्ड रोस्टर बनाकर कराया गया तथा जिला स्तर पर केन्द्रीकृत परीक्षा परिणाम घोषित किया जा रहा है।

जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कांकेर जिले के सभी सातों विकासखण्डों में संचालित समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के  विद्यार्थी केन्द्रीकृत परीक्षा में सम्मिलित हुए। जिले के समस्त प्राथमिक में पंजीकृत छात्र 11288 में से 11187 छात्र केन्द्रीकृत परीक्षा में सम्मिलित होकर 11178 उत्तीर्ण, 08 पुरक छात्र, 101 अनुपस्थित रहे। इस प्रकार कक्षा 5वी में जिला का परीक्षा परिणाम 99.03 प्रतिशत रहा।

इसी प्रकार जिले में संचालित समस्त पूर्व माध्यमिक शाला में अध्ययनरत कक्षा 08वी के कुल  पंजीकृत छात्र 11659 में से 11353 छात्र केन्द्रीकृत परीक्षा में सम्मिल हुए, जिनमें 11348 उत्तीर्ण, 05 पूरक, 306 छात्र अनुपस्थित थे। इस प्रकार कक्षा 08वी में जिला का परीक्षा परिणाम 97.33 प्रतिशत रहा।

उन्होंने बताया कि छ.ग. शासन स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा 2010 के बाद बोर्ड परीक्षा के तर्ज पर कक्षा 05वी एवं 08वी के लिए केन्द्रीकृत परीक्षा का आयोजन कराया गया।

समस्त जिलो में केन्द्रीकृत परीक्षा का आयोजन पूर्ण पारदर्शिता एवं गोपनीयता के साथ कराया गया। जिले के समस्त प्राथमिक, माध्यमिक शालाओं के केन्द्रीकृत परीक्षा परिणाम की घोषणा बुधवार 30 अप्रैल को छात्रों, पालकों एवं जनप्रतिनिधियों के बीच की जायेगी।

Back to top button
casibomultrabet girişgrandpashabet girişholiganbet girişvaycasino girişjojobetholiganbet girişcasibomcasibom girişvaycasinojojobetgrandpashabetbets10casibom giriş