ChhattisgarhEducation

CG NEWS:12 वीं की परीक्षा में बंट गया 10 वीं का प्रश्नपत्र , केन्द्राध्यक्ष सहित तीन कर्मचारी सस्पेंड

CG NEWS:रायपुर। हाई स्कूल  / हायर सेकेंडरी स्कूल मुख्य परीक्षा के दौरान 12 वीं कक्षा के विषय गृह विज्ञान की परीक्षा में दसवीं कक्षा गृह विज्ञान के प्रश्न पत्रों का वितरण किए जाने के मामले में शिक्षा विभाग में बड़ी कार्यवाही की है । इस मामले में केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष और जिला प्रतिनिधि ऑब्जर्वर को पहली नजर में दोषी पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक लोक शिक्षण संचालनालय ने यह आदेश जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि पिछले 4 अप्रैल को 12 वीं कक्षा के गृह विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित थी। गरियाबंद जिला अंतर्गत परीक्षा केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोहरसी ,विकासखंड फिंगेश्वर में कक्षा दसवीं के गृह विज्ञान विषय का प्रश्न पत्र वितरित किया गया। केंद्राध्यक्ष एवं सहायक केंद्राध्यक्ष ने थाना पांडुका जिला गरियाबंद में जमा प्रश्न पत्रों में से बिना मिलान किए 12 वीं विषय गृह विज्ञान के प्रश्न पत्रों की जगह दसवीं विषय गृह विज्ञान के प्रश्न पत्रों को परीक्षा केंद्र में लाकर वितरित किया गया। इसके बाद परीक्षा प्रारंभ की गई। इस त्रुटि की जानकारी होने पर केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष ने सभी परीक्षार्थियों से प्रश्न पत्र वापस लेकर थाने में जमा किया। इसके बाद गृह विज्ञान 12वीं के प्रश्न पत्रों को लाकर फिर से वितरित किया गया और परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए अतिरिक्त समय दिया गया।

आदेश में कहा गया है कि केंद्राध्यक्ष की पुस्तिका एवं निर्देशों में स्पष्ट उल्लेख है कि प्रश्नपत्रों की गोपनीयता तथा वितरण में सावधानी पूर्वक कार्य किया जाना है। लेकिन संबंधित कर्मचारियों द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की परीक्षा में  इस निर्देश का पालन नहीं किया गया। परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण और गोपनीय कार्य में यह गंभीर लापरवाही है। इस मामले में केंद्राध्यक्ष नारायण सिंह चंद्राकर व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टेका विकासखंड फिंगेश्वर, सहायक केंद्राध्यक्ष तुलसीराम यादव व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोहरसी विकासखंड फिंगेश्वर और जिला प्रतिनिधि ऑब्जर्वर श्रीमती नीतू शाह व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल तारीघाट विकासखंड फिंगेश्वर जिला गरियाबंद पहली नजर में दोषी पाए गए हैं। यह घोर लापरवाही और क्षमता का प्रतीक है। तीनों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।।

Back to top button