Big news
2 नाबालिग समेत लूटपाट के 5 आरोपी गिरफ्तार…पुलिस ने आरोपियों से बरामद किया सामान…बताया इस तरह दिया घटना को अंजाम
लूट की दो अलग अलग घटनाओं में पांच आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर—सरकन्डा पुलिस ने दो अलग अलग लूट की घटनाओं के लिए जिम्मेदार पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस ने विवेचना के दौरान लूट की स्कूटी, मोबाईल, सोने की लॉकेट समेत 50000 रूपयों का सामान बरामद किय ाहै। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय के हवाले कर जेल और किशोर बोर्ड के हवाले किया है।
पकड़े गए आरोपियों का नाम पता ठिकाना
1) सुमित जायसवाल उर्फ भोला उर्फ भोलू पिता मुन्ना जायसवाल निवासी अंकित विद्या मंदिर के पास जबड़ापारा सरकण्डा
2) देवेन्द्र जाधव उर्फ रॉकी उर्फ बिट्टू पिता परवेन्द्र राव जाधव निवासी मिश्रा मोहल्ला जबड़ापारा सरकण्डा।
3) सुमित सिंह पिता सोनू सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी जबड़ापारा सरकण्डा।
4).विधि से संघर्षरत दो बालक
सरकन्डा पुलिस के अनुसार टिकरापारा निवासी मुकुल यादव ने सिटी कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया । पीड़ित ने बताया कि 1 अप्रैल .2025 की रात्रि करीब 8-9 बजे के बीच गुपचुप खाने पुराना पुल रामसेतू के पास गया था। गुपचुप खाकर पेशाब करने पुल के नीचे गया । मौके पर मौजूद दो तीन लड़के चाकू निकालकर डराया धमकाया। जान से मारने की धमकी दिया।
पीड़ित ने जानकारी दिया कि डर कर आरोपियों को जेब से निकालकर 1000 रूपया दिया। आरोपियों ने सोने का लॉकेट चाकू से काट कर निकाल लिया। मामले की जानकारी अपने साथियों को दिया। इस दौरान जानकारी मिली कि लूटपाट करने वाले आरोपियों का नाम सुमित जायसवाल, देवेन्द्र जाधव और सुमित सिंह है।
सरकन्डा पुलिस के अनुसार इसके अलावा थाना पहुंचकर डबरीपारा निवासी श्रीकुमार मरावी ने भी लूटपाट की रिपोर्ट दर्ज कराया । पीड़ित ने बताया कि एक्टिवा से बिलासपुर शहर की तरफ से आ रहा था। रात्रि करीब 9 बजे रामसेतु पूल के पास फ्रेश होने के लिए पुल के नीचे गया। लौटकर आने पर स्कूटी के पास 2-3 लड़कों को खड़ा पाया। आरोपियों ने किसी को नम्बर लगाने के लिए मोबाइल मांगा। साथ ही जान से मारने की धमकी देकर स्कूट भी लूट लिया।
पुलिस ने मामले को विवेचना में लेकर छानबीन अभियान चलाया। आरोपी सुमित उर्फ भोला उर्फ भोलू जायसवाल, देवेन्द्र जाधव उर्फ रॉकी उर्फ पिन्टू और सुमित सिंह को घेराबंदी कर अरपा पुल के पास पकड़ा । पूछताछ करने पर आरोपियों ने कबूल किया कि दो नाबालिग साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लूट की मोबाईल, स्कूटी और सोने का लॉकेट बरामद किया है। आरोपियों को गिरफ्तार जेल दाखिल कराया है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे