Bilaspur

“स्वयं प्रभा” प्रदर्शनी में झलकी महिला सशक्तिकरण…परंपरा और स्वास्थ्य की त्रिवेणी

बिलासपुर…पुराना बस स्टैंड  स्थित एक होटल  में आयोजित दो दिवसीय “स्वयं प्रभा” लाइफस्टाइल एग्जीबिशन ने बिलासपुरवासियों को परंपरा और आधुनिकता का संगम दिखाया। महिला उद्यमिता और स्वास्थ्य जागरूकता की अनूठी मिसाल भी पेश की।

शुभारंभ: कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किरण सिंह ने किया ।समाजसेवी चंचल सलूजा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहीं।दोनों अतिथियों ने महिला स्वावलंबन को भारत के भविष्य की दिशा में अहम कदम बताया।

 कार्यक्रम मे साड़ियों, राखियों, हस्तनिर्मित गहनों, पूजा सामग्री, घरेलू साज-सज्जा और स्थानीय उत्पादों के दर्जनों स्टॉल्स ने दर्शकों को आकर्षित किया।

₹2000 से अधिक की खरीद पर लकी ड्रा द्वारा आकर्षक उपहारों का वितरण, जिससे खरीदारी का उत्साह दोगुना हो गया।

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजन में बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन और महिला संबंधी जांच हुईं।ज़रूरतमंदों को फ्री दवाइयाँ भी वितरित की गईं। आयोजन सामाजिक स्वास्थ्य की दृष्टि से भी उपयोगी साबित हुआ।

सजावट और अनुभव

सेल्फी ज़ोन…,बच्चों के लिए रचनात्मक गतिविधियाँ और सजीव सांस्कृतिक माहौल ने हर उम्र के लोगों को आकर्षित किया।आयोजन की व्यवस्थाओं में आयोजकों की दूरदृष्टि और समर्पण देखने को मिला।

Back to top button
casibomultrabet girişgrandpashabet girişholiganbet girişvaycasino girişjojobetholiganbet girişcasibomcasibom girişvaycasinojojobetgrandpashabetbets10