Chhattisgarh

पूर्व गृहमंत्री का पूर्व मंत्री पर निशाना..प्रधानमंत्री को लिखा पत्र..कहा…डीएमएफ फंड का हुआ दुरुपयोग?..

कोरबा …छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर डीएमएफ के कथित दुरुपयोग का मुद्दा उठाया है। आरोप लगाया है कि बाल्को कंपनी को अनुचित लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से दर्री डेम से बाल्को परसाभाटा तक सड़क निर्माण की स्वीकृति दी गई है।

ननकीराम कंवर ने अपने पत्र की प्रतिलिपि केंद्रीय कोयला एवं खनन मंत्री जी. किशन रेड्डी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और छत्तीसगढ़ शासन के खनिज संसाधन विभाग के संचालक को भी भेजी है। उन्होंने मांग की है कि यह स्वीकृति निरस्त की जाए और बाल्को कंपनी से राशि लेकर सड़क निर्माण कराया जाए।

कंपनी को निजी लाभ पहुंचाने की साजिश

पूर्व मंत्री ने दावा किया है कि यह योजना पूर्व विधायक जयसिंह अग्रवाल के कार्यकाल में बनी। अब इसे आगे बढ़ाकर डीएमएफ फंड से क्रियान्वित किया जा रहा है।, जो न्यायसंगत नहीं है। जो न सिर्फ नीति के खिलाफ है बल्कि भ्रष्टाचार की बू भी देता है।

ननकीराम कंवर ने अपने पत्र में लिखा है कि:

“डीएमएफ का उद्देश्य खनन प्रभावित क्षेत्रों के लोगों का विकास है, न कि किसी निजी उद्योग या कंपनी को सीधा लाभ देना।”

राजनीतिक गरमाहट तेज

यह मुद्दा कोरबा ज़िले में राजनीतिक विवाद का कारण बनता जा रहा है। कांग्रेस के पूर्व विधायक जयसिंह अग्रवाल के कार्यकाल की योजनाओं पर सवाल उठाते हुए भाजपा नेता अब इसे चुनावी मुद्दा बनाने की तैयारी में हैं।

Back to top button
casibomultrabet girişgrandpashabet girişholiganbet girişvaycasino girişjojobetholiganbet girişcasibomcasibom girişvaycasinojojobetgrandpashabetbets10casibom girişcasibom