ChhattisgarhEducation

CG NEWS:क्रमोन्नत वेतनमान के नए विवाद : बेगानी शादी में कुछ शिक्षक अब्दुल्ले दीवाने.. सरकार का पैसा बचाने के लिए स्लीपर सेल बने, समिति ने कहा आरोप बेबुनियाद ,सब हिसाब किताब सार्वजनिक

CG NEWS:रायपुर ।छत्तीसगढ़ राज्य सर्व शिक्षक एल बी संवर्ग कल्याण समिति ने अपने ऊपर लग रहे आरोपों का जवाब देते हुए एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि सुप्रीम कोर्ट में प्रदेश की सहायक शिक्षिका सोना साहू क्रमोन्नत वेतनमान मामले में शिक्षिका की आर्थिक और संगठन के माध्यम से मदद करने लिए पंजीकृत छत्तीसगढ़ राज्य सर्व शिक्षक एल बी संवर्ग कल्याण समिति गई थी । यह समिति
पूरी तरह पारदर्शी और पूरी तरह नियम से पंजीकृत होकर बनी है। इसके आय व्यय के विवरण सार्वजनिक है। सभी शिक्षकों ने स्वेच्छा से सहयोग किया है।हम बताना चाहते है कि छत्तीसगढ़ राज्य सर्व शिक्षक एल बी संवर्ग कल्याण समिति कोई एक दिन में नहीं बनी बल्कि इसके लिए कई दौर की बैठके हुई  ।इसमें विचार मंथन हुआ कि पारदर्शी तरीके से कैसे आम शिक्षकों से आर्थिक सहयोग लिया जाए। क्योंकि हम अच्छी तरह जानते थे कि हमारा पक्ष बहुत मजबूत है। अब इस मजबूती को एकता की ताकत में बदलने के लिए आर्थिक और आम शिक्षकों का सहयोग जरूरी था। हम यह भी जानते थे कि कुछ तथाकथित स्वयं शंभू शिक्षक नेता और अस्तित्व हीन शिक्षक संघ के कुछ लोग जो सरकार के सॉफ्ट कॉर्नर में रहकर हमारी इस मुहिम को तोड़ने का काम करेंगे। इसलिए पाई पाई का हिसाब रखा है।

प्रेस नोट में बताया गया कि छत्तीसगढ़ राज्य सर्व शिक्षक एल बी संवर्ग कल्याण समिति पर कथित आरोप लगाने वाले ठगी के आरोपी रहे शासकीय प्राथमिक शाला पैरी टोला के प्रधान पाठक  बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना की तर्ज पर काम करते रहे है। जिसकी वजह से इन्हें एक प्रदेश की सबसे बड़े शिक्षक संगठन से निकाला गया था। अधिकारी कर्मचारी फैडरेशन के आंदोलन में भी इन्होंने खूब भला बुरा कहा था।

राजनांदगांव जिले के विज्ञप्ति किंग के नाम से मशहूर बखरू टोला निवासी शिक्षक  छत्तीसगढ़ राज्य सर्व शिक्षक एल बी संवर्ग कल्याण समिति में जबरिया सह संयोजक बनने की मांग करते रहे थे। सर्व ज्ञात है कि उनका और उनके संगठन का सिर्फ नाम है। जमीनी ताकत किसी को नहीं पता  एक बार यही शिक्षक एक मुद्दे को लेकर रायपुर में राज्य स्तरीय धरना प्रदर्शन किया था। आंदोलन में सिर्फ एक ही व्यक्ति पूरे पंडाल में मौजूद था वह बखरू टोला निवासी शिक्षक थे। ऐसे में कैसे कोई महत्वपूर्ण समिति उस व्यक्ति को शामिल कर सकती थी।

सर्व ज्ञात है कि सभी शिक्षक संघों पर आरोप लगाने में माहिर राजनांदगांव में जेल हवा खा चुके ठगी के आरोपी शिक्षक  ने
गलत नियत से समिति का सह संयोजक बनने का प्रयास किया पर उनकी जब दाल नहीं गली तब दबाव बनाने के लिए उनके द्वारा मंत्रीगणों /अधिकारियों को लिखित शिकायत करके समिति की छवि धूमिल करने हेतु सोशल मीडिया का सहारा लिया है।

प्रेस नोट में यह बताया गया कि सोना साहू क्रमोन्नत वेतनमान का केस हर उस शिक्षक से जुड़ा है जो एक ही पद पर सालों से सेवा कर रहा है या कर चुका है।उसको आस है कि भविष्य में एक बड़ी रकम एरियर्स के रूप में उसे न्यायालय के रास्ते मिलने वाली है। इसलिए छत्तीसगढ़ राज्य सर्व शिक्षक एल बी संवर्ग कल्याण समिति पर एक तरफा घोटाले और वसूली के आरोप लगाए जाने से हर एक क्रमोन्नति वेतनमान चाहने वाले शिक्षकों के दिल पर गहरी चोट लगी है।

समिति का मानना है कि शिक्षको की लड़ाई शासन और सत्ता पक्ष से रही है।पंचायत कर्मी ,शिक्षाकर्मी से लेकर शासकीय शिक्षक बनने के लड़ाई में एलबी शिक्षकों ने बहुत से उतार चढ़ाव देखे है। शिक्षकों ने विभीषण के रूप में सरकार का करीबी बने  बहुत से स्लीपर सेल भी देखे है।अभी सोशल मिडिया में कई संघ संगठनों के स्लीपर सेल एक्टिव है। जो चाह रहे थे कैसे भी करके यह केस अटक जाए जिससे सरकार का पैसा बच जाए। लेकिन सोना साहू मामले में पूरी तैयारी के साथ इतिहास में अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज कर चुके राम निवास साहू छत्तीसगढ़ राज्य सर्व शिक्षक एल बी संवर्ग कल्याण समिति ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय में अपना पक्ष मजबूती से रखा जिसका परिणाम राज्य शासन की एसएलपी खारिज हो गई।
आगे बताया गया कि हमारी लड़ाई अभी बाकी है जब तक हरेक शिक्षक को क्रमोन्नत वेतनमान जो एक पद पर सेवा देने वाले शिक्षक को नहीं मिल जाता है। तब तक शासन से न्यायालयीन लड़ाई में छत्तीसगढ़ राज्य सर्व शिक्षक एल बी संवर्ग कल्याण समिति शिक्षकों के साथ खड़ी है। समिति अफवाह फैलाने दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ भविष्य में कठोर विधिक कार्यवाही भी करेगी।

उक्त शिक्षक की ओर से समिति को बदनाम करने के लिए विभिन्न व्हाट्सएप प्लेटफार्म पर, न्यूज़ चलाकर एवं व्यापक व्हाट्सएप चैट के माध्यम से, समिति के कार्य को प्रभावित करने का प्रयास किया गया, जिसका समिति के संयोजक रविंद्र राठौर द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट अपराधिक प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही करने के लिए थाना चाम्पा जिला जांजगीर चांपा में शिकायत किया गया है।

छत्तीसगढ़ राज्य सर्व शिक्षक एल बी संवर्ग कल्याण समिति जो छत्तीसगढ़ राज्य के सोसाइटी अधिनियम 1973 के अनुसार दिनांक 24.12.2024 रजिस्टर्ड होकर मान्यता प्राप्त है जिसके अनुसार भारतीय आयकर विभाग से समिति का PAN नंबर प्रदाय किया है जिसके आधार  पर शिक्षक एल बी संवर्ग के हितो के लिए समिति का खाता खोला गया है जिसमें शिक्षक एल बी संवर्ग अपनी सदस्यता राशि स्वेच्छा से जमा कर रहे है जिसकी पारदर्शिता के लिए खाते का स्टेटमेंट नित्य राज्य के व्हाट्सअप ग्रुपों में शेयर की जाती रही है जिस खाते में लगभग 20 लाख रूपये शिक्षकों द्वारा दिए गए है।यदि शासन की ओर से सभी समस्या का निदान कर दिया जाता है तो समिति के खाते की शेष राशि लोक हित में खर्च की जाएगी।

Back to top button
casibomultrabet girişgrandpashabet girişholiganbet girişvaycasino girişjojobetholiganbet girişcasibomcasibom girişvaycasinojojobetgrandpashabetbets10