Big news

हॉटल मेरियॉट कमरा नम्बर 117 को कांग्रेसियों ने बनाया अखाड़ा…50 लाख पर टूटी बोली…दोनों नेताओं में जमकर तू-तू,मै-मै

राष्ट्रीय नेताओं के सामने दो नेताओं के बीच हाथापाई कहासुनी

 बिलासपुर–खबर शहर के प्रतिष्ठित हॉटल मेरियाट के कमरा नम्बर 117 से बाहर आयी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के सामने शहर के दो दिग्गज कांग्रेस नेताओं के बीच हाथा पाई, कहा-सुनी और जमकर गाली गलौच की खबर है।

यह स्थिति उस समय बनी जब एक नेता ने कहा कि मैडम की फोटो शहर के एक प्रतिष्ठित अखबार में छपी है। दूसरे नेता ने तत्काल विरोध करते हुए कहा कि मैडम की नहीं बल्कि शहर के एक कांग्रेस नेता की फोटो छपी है।

फिर क्या था दोनो नेता अपने आप को सच साबित करने के लिए एक रूपये से शुरू होकर पचास लाख की बोली तक पहुंच गये। बात नहीं बनने पर दोनो नेता हाथापाई पर उतर आये। किसी तरह मौके पर मौजूद अन्य नेताओं ने मामला शांत कराया।

जानकारी देते चलें कि 8 मई को सचिन पायलट का बिलासपुर स्थित ग्रीन गार्डन में संविधान बचाओ सभा का आयोजन होना था। लेकिन भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध को ध्यान में रखकर कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया। इस बीच कार्यक्रम की रणनीति तैयार करने एक दिन पहले कार्यक्रम की संयोजिका जरिना तेटपलांग बिलासपुर पहुंच चुकी थी। छाया सांसद देवेन्द्र यादव भी बिलासपुर पहुंच चुके थे।

     स्थानीय कांग्रेस नेताओं और पदाधिकारियों के साथ जरिना लेटपलांग और देवेन्द्र ने दोपहर करीब डेढ़ बजे हॉटल मेरियाट कमरा नम्बर 117 में बैठक किया। कार्यक्रम संयोजिका जरिना लेटपलांग और राष्ट्रीय सचिव देवेन्द्र यादव ने बताया कि सचिन पायलट का कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है।

इसके बाद सभी नेता आपस में बातचीत करने लगे। बातचीत के दौरान जिले के एक दिग्गज नेता ने बताया कि मैडम लेटपलांग की फोटो अखबार में छपी है। प्रतिक्रिया में दूसरे नेता ने कहा मैडम  की नहीं बल्कि शहर के एक अन्य नेता की पोटो छपी है। फिर क्या था..दोनो नेता अपनी बात सच करने के लिए शर्त लगाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते शर्त की बोली पचास लाख पहुंच गयी। 

     इस बीच दोनों नेता देवेन्द्र और जरिना के सामने बांह समेटते हुए हाथा पाई पर उतारू हो गये। एक दूसरे को भद्दी भद्दी गालियां देने लगे। इसके पहले दोनो नेता एक दूसरे पर हाथ छोड़ते कि मौके पर मौजूद स्थानीय नेताओं ने मोर्चा संभाला..और दोनो नेताओं को अलग अलग कर दिया।

 जानकारी देते चले कि इस दौरान मौके पर अटल श्रीवासत्व, आशीष सिंह, पंकज सिंह, विजय केशरवानी, शैलेष पाण्डेय, प्रमोद नायक, विवेक  चीका वाजपेयी मौजूद थे। लड़़ाई की खबर सुनते ही हॉटल मेरियाट के नीचे लाउन्ज में बैठे कांग्रेस नेता विजय पाण्डेय ,राजेन्द्र शुक्ला, रश्मि सिंह,समीर बबला भी पहुंच गये। 

सूत्र ने बताया कि अन्ततः बातों को सच साबित करने के लिए नेता ने घर से अखबार बुलवाया । मैडम को अखबार में छपी फोटो दिखाया।तब कहीं जाकर कड़वी घूंट के साथ सभी नेता अपने अपने घर चले गये।

Back to top button
JojobetJojobetCasibomCasibomCasibom Giriş
close