Big news

नशा के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई…132 लीटर शराब और 1000 किलोग्राम लहान बरामद…दोनो आरोपियों को जेल

चकरभाठा के वर्मा मोहल्ला में पुलिस की कोचियों के खिलाफ एक्शन

बिलासपुर—चकरभाठा पुलिस ने शराब के खिलाफ अभियान चलाकर दो आरोपियों को 132 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 1000 किलोग्राम लहान भी बरामद किया है.। पकड़े गए दोनो आरोपी सुनील वर्मा और प्रताप वर्मा चकरभाठा कैम्प के रहने वाले है। आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर दोनो आरोपियों को जेल दाखिल कराया है।
चकरभाठा पुलिस के अनुसार वरिष्ठ पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के दिशा निर्देश पर लगातार नशा के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस को जानकारी मिली कि वर्मा मोहल्ला में शराब का अवैध निर्माण बिक्री को संचालित किया जा रहा है। खबर के बाद टीम तैयार कर पुलिस ने वर्मा मोहल्ला में धावा बोला। दो अलग अलग ठिकानों में घेराबन्दी कर दो आरोपियों को भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपी सुनील वर्मा को गिरफ्तार करने के साथ ठिकाने से अलग अलग जरीकेन में 72 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया है। पुलिस ने इसके अलावा वर्मा मोहल्ला स्थित प्रताप वर्मा के ठिकाने पर भी धावा बोला। अलग अलग जरीकेन से 60 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया। दोनो आरोपियों से 1000 किलो महुआ लहान और महुआ गुड बरामद किया गया।
दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत  अपराध किया गया। पूछताछ के बाद आरोपियों को जेल दाखिल कराया गया है।

Back to top button
close