Bilaspur

Inner-Wheel Club of Trans Arpa द्वारा वृक्षारोपण एवम स्वच्छता दीदी सफाई मित्र सम्मान समारोह

बिलासपुर। Inner-Wheel Club of Trans Arpa द्वारा राज किशोर नगर स्थित पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेलतरा  विधायक  सुशांत शुक्ला  रहे। उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे अभियानों की एक कड़ी को जोड़ते हुए एक पौधा ‘मां’ के नाम पर रोपित कर की। उन्होंने कहा, “जब वृक्षारोपण किसी अपने के नाम पर किया जाता है, तो उसका महत्व और भी बढ़ जाता है। यह केवल पर्यावरण संरक्षण नहीं, बल्कि भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक भी बन जाता है।” उन्होंने कहा कि आज बिलासपुर स्वच्छता के क्षेत्र में पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त कर चुका है और इसका श्रेय हमारे स्वच्छता सफाई मित्रों को जाता है। यह उपलब्धि प्रशासन से अधिक उन ज़मीनी योद्धाओं की है, जो प्रतिदिन शहर की सफाई में जुटे रहते हैं। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद सफाई मित्रों के बीच जाकर उनका सम्मान भी किया और समाज से भी उनके प्रति आभार व सम्मान व्यक्त करने की अपील की। उन्होंने Inner-Wheel Club द्वारा चलाए जा रहे वर्षभर के सेवा कार्यक्रमों की भी सराहना की, जिनमें गरीब और अतिपिछड़े वर्गों की सहायता, सामूहिक विवाह जैसे सामाजिक अभियान शामिल हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि वे ऐसे हर जनकल्याणकारी कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग देंगे।
कार्यक्रम के अतिथि बिलासपुर नगर निगम के सभापति  विनोद सोनी  ने अपने वक्तव्य में कहा कि “मेरे कार्यकाल में समाजहित के ऐसे सभी आयोजनों को मेरा पूर्ण समर्थन रहेगा। मैं व्यक्तिगत रूप से एवं अपनी टीम के साथ Inner-Wheel Club के सभी सामाजिक प्रयासों में सदैव सहयोग हेतु तत्पर हूं।”
कार्यक्रम में अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर से डॉ. देवेंद्र सिंह ने भी उपस्थिति दर्ज की। उन्होंने बताया कि वे अब तक ऑक्सीजन के बैनर तले 5000 से अधिक पौधे रोपित कर चुके हैं। उन्होंने क्लब की इस पर्यावरणीय पहल की सराहना की।
राज किशोर नगर वार्ड के पार्षद  प्रीतेश सोनी  ने भी इस आयोजन में गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराते हुए इसे सार्थकता प्रदान की। उन्होंने क्षेत्रवासियों से पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता लाने और इस अभियान से जुड़ने की अपील की। इसके अतिरिक्त  रमेश राव, श्रीमती प्रीति शुक्ला,  बिजू विजय,  अप्पा राव, एवं अन्य मोहल्लावासी भी बड़ी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित रहे, जिनकी भागीदारी ने इस आयोजन को और भी सफल बनाया।
कार्यक्रम का संचालन ऋचा जायसवाल ने किया और आयोजन को क्लब अध्यक्ष नीता माहेश्वरी के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। सचिव ज्योति गुप्ता, कोषाध्यक्ष दीपाली दुआ, तथा सक्रिय सदस्य सुश्मीत कौर, अर्चना केडिया, डॉ. अनुभूति प्रजापति, प्राची साव, रीमा गुप्ता, सुदिप्ता मुखोपाध्याय, नीलम जायसवाल, और डॉ. सोनिया संदीप कुमार की उल्लेखनीय सहभागिता रही।
इस सफल आयोजन के संयोजक अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर डॉ. सुनील केडिया रहे, जिनके मार्गदर्शन में कार्यक्रम न केवल प्रभावशाली रहा बल्कि समाज को पर्यावरण संरक्षण का एक प्रेरणास्पद संदेश भी मिला।
कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों एवं अतिथियों ने वृक्षारोपण जैसे प्रयासों को भविष्य में भी निरंतर जारी रखने की अपील की और क्लब के प्रति आभार व्यक्त किया।

Back to top button
JojobetJojobetCasibomCasibomCasibom Giriş
close