Big news

भीड़ का फायदा उठाकर मेला में शराब बेचते पकड़ाया आरोपी…कार्रवाई में 9 लीटर से अधिक देशी बरामद…आरोपी को जेल

मेला में भीड़ भड़क्का का फायदा उठाकर शराब बेचते आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर—चकरभाठा पुलिस ने आबकारी की धारा 34(2) के तहत ग्राम बोड़सरा स्थित मेला स्थल से अवैध रूप बिक्री करते कोचिया को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम करन नारंग है। आरोपी से पुलिस ने कुल पालिथिन में छिपाकर रखे 9 लीटर से अधिक मात्रा में शराब जब्त किया है।
पुलिस के अनुसार मुखबीर की सूचना पर ग्राम बोड़सरा के मेला स्थल पर छापा मारा। एक व्यक्ति को देशी महुआ शराब बेचते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम स्थानीय निवासी करन नारंग है। थाना प्रभारी उत्तम साहू ने बताया कि पुलिस टीमने आरोपी से कुल 9 लीटर से अधिक मात्रा में शराब जब्त किया है। इसके अलावा नगद भी बरामद किया है। आरोपी को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया है।

Back to top button
close