मुंगेली का युवक बना सिरदर्द – बिलासपुर से उड़ाई 5 बाइक… पुलिस ने धर दबोचा..एक लाख की सम्पत्ति बरामद

बिलासपुर… थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी के मामले में एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 5 नग चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनकी कुल कीमत करीब एक लाख रुपए बताई जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम विशाल यादव पिता शिव यादव उम्र 23 वर्ष निवासी गोंडखाम्ही थाना लोरमी जिला मुंगेली है।
मामला इस तरह उजागर हुआ –
शनिचरी बाजार वाल्मीकी चौक के पास पुलिस पेट्रोलिंग व वाहन चेकिंग के दौरान एक हीरो होंडा पैशन (काला रंग, क्रमांक CG 10/U 1741) को रोका गया। वाहन चालक कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। कड़ाई से पूछताछ में आरोपी ने बाइक को डीपी कॉलेज के पास से चोरी करना स्वीकार किया।
आरोपी से आगे पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसने शहर के अलग-अलग स्थानों से कई वाहन चोरी किए हैं। इनमें –टिकरापारा क्षेत्र से एक्टिवा CG 10/U 9000,खटिक मोहल्ला टिकरापारा से एक्टिवा CG 10/BU 6471 को पार किया। आरोपी ने जानकारी दिया कि सिम्स अस्पताल परिसर से एचएफ डीलक्स 10/NB 7004 और तालापारा से एक्टिवा 6G नेवी ब्लू CG 10/BU 6629 की चोरी की है।
बरामद की गई सभी 5 मोटरसाइकिलों को ग्राम गोंडखाम्ही थाना लोरमी, जिला मुंगेली से जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार वाहन चोरी के मामलों में आरोपी से और भी खुलासे की संभावना है।










