CG Vidhansabha: बिजली करंट लगने शिक्षक के असामिय निधन पर मुआवजे का मामला,विधानसभा में मुख्यमंत्री ने दी यह जानकारी

CG Vidhansabha:बिजली करंट लगने शिक्षक के असामिय निधन पर मुआवजे के मामले को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जानकारी दी है ।
CG Vidhansabha:मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बटे कि 5 नवम्बर, 2024 को जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम सारंगढ़- बिलाईगढ़ में बैनर-पोस्टर लगाते समय श्री भगतराम पटेल, शिक्षक का स्टॉल में करेंट लगने से असामयिक निधन हुआ।
CG Vidhansabha:सदस्य उत्तरी गनपत जांगड़े ने जानना छह कि क्या 5 नवम्बर, 2024 को जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम सारंगढ़ – बिलाईगढ़ में बैनर-पोस्टर लगाते समय किस शिक्षक की स्टॉल में खुले बिजली तार लगे करेंट लगने से असामयिक निधन हुआ है? यदि हां तो क्या उक्त दुर्घटना की जांच कर जिम्मेदारों पर कार्यवाही की गई है ?
क्या मृतक शिक्षक के परिवार को शासन द्वारा सहायता राशि या मुआवजा दी गई तथा शिक्षक के परिवार के सदस्य को सम्मानजनक पद पर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई?
जिसके जवाब में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बताया कि 5 नवम्बर, 2024 को जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम सारंगढ़- बिलाईगढ़ में बैनर-पोस्टर लगाते समय श्री भगतराम पटेल, शिक्षक का स्टॉल में करेंट लगने से असामयिक निधन हुआ। थाना प्रभारी सारंगढ़ द्वारा जांच की गई जिसमें घटना को आकस्मिक दुर्घटना घटित होना बताया गया है।
मृतक शिक्षक के परिवार को शासन द्वारा सहायता राशि या मुआवजा नहीं दी गई है । श्री साय ने बताया कि अनुकंपा नियुक्ति की कार्यवाही वर्तमान में प्रक्रियाधीन है।