CG Vidhansabha- सीधी भर्ती 2023 में नियुक्त 2621 बी.एड. अर्हताधारी सहायक शिक्षकों की सेवायें समाप्त

CG Vidhansabha/उच्च न्यायालय के निर्णय अनुसार सीधी भर्ती 2023 में नियुक्त 2621 बी.एड. अर्हताधारी सहायक शिक्षकों की सेवायें समाप्त की गई है।यह जानकारी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी ।
सदस्य जनक ध्रुव ने जानना चाहा कि क्या माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय अनुसार शिक्षा विभाग द्वारा हाल ही में लगभग 3000 बी एड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों को बर्खास्त किया गया है?
यदि हां, तो बर्खास्त सहायक शिक्षकों के समायोजन हेतु सरकार द्वारा क्या प्रयास किए जा रहे हैं? क्या इस हेतु कोई कमेटी गठित की गई है? यदि हाँ तो कमेटी द्वारा लिए गए निर्णय की जानकारी देवें ।
जिसके उत्तर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय उच्च न्यायालय के निर्णय अनुसार सीधी भर्ती 2023 में नियुक्त 2621 बी.एड. अर्हताधारी सहायक शिक्षकों की सेवायें समाप्त की गई है।
अभ्यर्थियों से प्राप्त अभ्यावेदनों का परीक्षण एवं शासन को सुझाव देने के लिये मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अंतर्विभागीय समिति गठित की गई है। जी हाँ । समिति की एक बैठक हो चुकी है, कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।