CG NEWS:सियान चेतना जागरूकता अभियानःबिलासा कन्या महाविद्यालय के कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षा विदों का सम्मान

CG NEWS:बिलासपुर । बिलासपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सियान चेतना जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्थानीय शासकीय बिलासा कन्या महाविद्यालय में कार्यक्रम संपन्न हुआ ।एलुमनाई, बिलासपुर पुलिस एवं महाविद्यालय के इस संयुक आयोजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नोडल अधिकारी सुश्री अर्चना झा विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

प्रारंभ में दीप प्रज्वलन के साथ ही कावेरी दाभड़कर द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया। स्वागत उद्बोधन में एलुमनाई अध्यक्ष डॉ सत्यभामा अवस्थी ने कार्यक्रम की महत्ता के साथ ही भूतपूर्व छात्राओं की गतिविधियों से अवगत कराया ।उन्होंने कहा मेरे गुरु, सहकर्मी, बैच मेट के साथ ही मेरी छात्राएं इस सभागार में उपस्थित हैं। एन सी सी व एन एस एस की छात्राओं को सामाजिक सरोकार बनाए रखने कहा। सुश्री अर्चना झा ने अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा वे बौद्धिक वर्ग के साथ बैठकर अभिभूत हैं, अपने छात्र जीवन को याद करते हुए छात्राओं को रचनात्मक दिशा में आगे बढ़ अपने बुजुर्गों का सम्मान, उनके अनुभव से लाभ ले वे अपने भविष्य की दिशा तय कर सकती हैं। उन्होंने ट्रैफिक नियमों के साथ जीवन सुरक्षा की बात की साथ ही मोबाइल फोन के फायदे और नुकसान की चर्चा की।
इस अवसर पर अर्चना मिश्रा द्वारा वरिष्ठ शिक्षा विदों का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया ।इस अवसर पर कहा कि आप सब हमारे ब्रांड एंबेसेडर हैं।
प्रो शीला तिवारी, वीना अग्रवाल, प्रो सपना हेनरी, नमिता घोष,डॉ सत्यभामा अवस्थी,मुकुल दुबे, डॉ अंजलि स्वर्णकार, डॉ छाया तिवारी,ज्योति रानी सिंह, रंजना दीक्षित, डॉ मुक्ता दुबे, रईसा बानो, वंदना तिवारी, डॉ शारदा कश्यप, डॉ गीता सिंह, जगदीश सलूजा , कस्तूरी सेठी, रनबीर टुटेजा सभी का आत्मीय सम्मान किया गया। अध्यक्ष सत्यभामा अवस्थी एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ अंजू तिवारी द्वारा सुश्री अर्चना झा का शाल श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया।सपना हेनरी, नमिता घोष,जगदीश सलूजा, सुषमा घई, ज्योति रानी सिंह द्वारा गीतों की प्रस्तुति दी गई।कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ रश्मि गुप्ता और डॉ मनीषा पटेल द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ कावेरी दाभड़कर ने किया।










