Big news

आठ दिन बाद पकड़ाया घूसखोर RI…किसान से 50 हजार रूपये मांगा था रिश्वत…थक हार कर आरोपी ने कर दिया समर्पण

एसीबी ने आठ दिनों बाद फरार आरोपी को धर दबोचा

बिलासपुर–एन्टी करप्शन ब्यूरो की टीम ने किसान से सीमांकन के लिए 50 हजार रूपयों की रिश्वत मांगने वाले फरार आरआई को आठ दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है। फरारी के बाद पकड़े गए आरोपी राजस्व निरीक्षक का नाम घनश्याम भारद्वाज है। आरोपी ने किसान से पचास हजार रूपया अपने साथी आरआई को दिलवाया था। जैसे ही एसीबी की टीम ट्रैप करने पहुंची…मुख्य आरोपी भीड़ का फायदा उठाकर फरार होने मे कामयाब रहा। लेकिन थकहार कर फरार आरोपी ने एसीबी के सामने समर्पण किया। एसीबी ने गिरफ्तारी के बाद आरोपी को जेल दाखिल कराया है।
   एक सप्ताह पहले जीपीएम जिले के गौरेला तहसील में कार्रवाई के दौरान एक आरआई को एसीबी की टीम ने  50 हजार रूपयों की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया था। जबकि मुख्य आरोपी आरआई भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया। अन्ततः एसीबी की टीम ने बुधवार को फरार आरोपी आरआई घनश्याम भारद्वाज को गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया है।
    बताते चलें की जीपीएम जिला स्थित आंदु निवासी रंजीत सिंह राठौर ने एन्टी करप्शन ब्यूरो  में गौरेला आरआई घनश्याम भारद्वाज के खिलाफ घूस मांगने की शिकायत दर्ज कराया। पीड़ित ने बताया कि उसके पिता के नाम पर 2 एकड़ कृषि जमीन है। गौरेला आरआई घनश्याम भारद्वाज सीमांकन के लिए 50,000 रूपयों की मांग कर रहा है।
एसीबी की टीम ने शिकायत और पुख्ता जानकारी के बाद 15 अप्रैल को पचास हजार के साथ पीड़ित को रिश्वत देने भेजा। गौरेला आरआई भारद्वाज के कहने पर रंजीत ने पचास हजार रूपया राजस्व निरीक्षक संतोष कुमार चंद्रसेन  को दिया। इसी दौरान एसीबी की टीम ने धावा बोलकर चन्द्रसेन को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। लेकिन भीड़ का फायदा उठाकर  मुख्य आरोपी आरई घनश्याम भारद्वाज भागने में कामयाब रहा।
तत्कालीन समय एसीबी की टीम ने संतोष कुमार चन्द्रसेन को पूछताछ के बाद जेल दाखिल कराया। साथ ही फरार मुख्य आरोपी को पकड़ने का अभियान चलाया। आठ दिन बाद पतासाजी कर बुधवार को एसीबी की टीम ने फरार आरोपी आरआई को गिरफ्तार कर लिया।  पूछताछ के बाद घनश्याम भारद्वाज को एसीबी ने जेल दाखिल कराया है।
Back to top button
casibomultrabet girişgrandpashabet girişholiganbet girişvaycasino girişjojobetholiganbet girişcasibomcasibom girişvaycasinojojobetgrandpashabetbets10casibom girişcasibom