Bilaspur

मासूम के दांतों के आगे ढेर हुआ फनफनाता.. गांव वाले दंग.. बच्ची ने ऐसे किया काम तमाम

जगदलपुर…बस्तर के परपा थाना क्षेत्र के ग्राम कोयेनार में एक हैरान कर देने वाली घटना ने सभी को अचंभित कर दिया। महज़ 9 महीने की मानवी कश्यप ने खेल-खेल में ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो बड़े-बड़ों की भी हिम्मत तोड़ दे।

परिवार के लोग जब अपने काम में व्यस्त थे, उसी दौरान मासूम मानवी आंगन में रेंगते हुए खेल रही थी। तभी वहां एक जहरीला सांप निकल आया। चौंकाने वाली बात यह कि बच्ची ने बिना डरे सांप को पकड़ लिया और दांतों से चबा डाला। वार इतना तेज था कि कुछ ही सेकंड में सांप ने दम तोड़ दिया।

घटना के बाद परिजनों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन चमत्कारिक रूप से मासूम पूरी तरह सुरक्षित है। परिजन उसे एहतियातन तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसकी सेहत को सामान्य बताया।

गांव वालों के लिए यह घटना किसी चमत्कार से कम नहीं है। सभी मानवी की हिम्मत और किस्मत की दाद दे रहे हैं, वहीं चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि यह घटना बेहद दुर्लभ और जोखिम भरी है।

Back to top button