Big news
जिले के चारो एसडीएम से कलेक्टर ने मांगा जवाब..पूछा..निजी खाते में कैसे चढ़ गयी निस्तारी जमीन…सिम्स से मांगा यह जवाब
खण्डहर होते अस्पताल और हास्टल निर्माण का कलेक्टर ने मांगा जवाब..

बिलासपुर—गावों में निस्तार के लिए आरक्षित भूमि निजी भूमि स्वामी के कब्जे में जाने के मामले को कलेक्टर ने गंभीरता से लिया है। टीएल बैठक में मामले को लेकर अवनीश शरण ने जांच का आदेश दिया है। बैठक में कलेक्टर अवनीश शरण ने चारों एसडीएम को मामले को गंभीरता से लिए जाने की बात कही है। कलेक्टर अवनीश शरण ने टीएल कहा राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं और लंबित महत्वपूर्ण मामलों का जल्द से जल्द निराकरण कर रिपोर्ट पेश करें।
सिम्स के डीन जांच कर दो दिन में देंगे रिपोर्ट*
कलेक्टर ने टीएल बैठक में समीक्षा करते हुए सिम्स में कविता की जगह गिरिजा को एबार्शन का इंजेक्शन लगाने को गंभीरता से लिया है। सिम्स के डीन को पत्र जारी कर दो दिन में रिपोर्ट पेश करने को कहा है। कलेक्टर ने सीपत में 5 साल पहले बने 100 बेड अस्पताल का बिना उपयोग हुए खण्डहर में तब्दील होने की जानकारी को गंभीरता से लिया। 5 अधिकारियों की टीम गठन कर 10 दिनों में जांच प्रतिवेदन देने को कहा । कलेक्टर ने बिना सूचना टीएल बैठक से नदारद डिप्टी कलेक्टर अरूण खलखों को शो कॉज नोटिस थमाया । पण्डित सुन्दरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी परिसर में 4.6 करोड़ रूपये से बने हास्टल के संबंध में रिपोर्ट पेश करने को कहा। अवनीश ने कहा कि ओपन यूनिवर्सिटी में हास्टल निर्माण की जरूत नहीं थी। तीन साल पहले भवन में दरारें आ गयी है। हास्टल खण्डहर में तब्दील होता जा रहा है। गृह निर्माण मण्डल के कार्यपालन अभियंता से दो दिन में रिपोर्ट देने को कहा।
निस्तारी भूमि कैसे बदल गई निजी भूमि में़
बैठक में कलेक्टर को कोटा एसडीएम ने बताया कि निस्तार भूमि मामले में जांच चल रही है। कोटा तहसील में 507 में से 163 व्यक्तियों को नोटिस जारी किया गया है। बेलगहना में 1545 में से 862 तथा रतनपुर में 210 में से 196 का प्रकरण दर्ज कर संबंधितों को दस्तावेज पेश करने को कहा गया है। पता लगाया जा रहा है कि निस्तार पत्रक से अलग होकर सरकारी जमीन को निजी खाते में कैसे डाला गया। मामले में कलेक्टर ने तखतपुर, मस्तुरी एवं बिल्हा के अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को फरमान जारी कर निस्तार भूमि का पता लगाने को कहा है।
कृषि विभाग के 4 एसएडीओ को नोटिस
कलेक्टर ने बैठक में एग्रीस्टेक योजना के तहत किसान पंजीयन की प्रगति की भी समीक्षा की। पंजीयन कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं आने पर नाराजगी जाहिर की। कलेक्टर ने जिले के सभी चारों विकासखण्ड के एसएडीओ को शो कॉज नोटिस जारी किया। उन्होंने प्रति आरएईओ प्रति दिन 100 का लक्ष्य पूर्ण करने और 25 मार्च तक जिले का सम्पूर्ण लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बिल्हा एसएडीओ आरएस गौतम, तखतपुर एसएडीओ एके सत्यपाल, मस्तुरी एसएडीओ एके आहिरे और कोटा एसएडीओ रामावतार साहू को तीन दिन में जवाब देने को कहा है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे