Big news
पुलिस ने रेत घाट में बोला धावा..देर रात्रि परिवहन करते आधा दर्जन वाहन जब्त..बरामद वाहन के मालिकों को किया तलब
पुलिस ने औचक धावा बोलकर रेत से भरे ट्रैक्टरों को किया जब्त

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
बिलासपुर–खनिज का अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ कोनी पुलिस ने पुलिस कप्तान के आदेश पर धरपकड़ अभियान चलाया। इसी क्रम में टीम ने रेड कार्रवाई कर आधा दर्जन से अधिक ट्रैक्टर रेत परिवहन करते पकड़ा है। सभी वाहनों को खनिज विभाग के हवाले कर जब्ती कार्रवाई को अंजाम दिया है।
पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के आदेश पर कोनी पुलिस ने रेत का अवैध परिवहन करने के खिलाफ अभियान प्रहार चलाया। कार्रवाई के दौरान कोनी पुलिस ने जगह जगह धावा बोला। अतिरिक्त पुलिस कप्तान राजेंद्र जायसवाल के दिशा निर्देश पर पुलिस टीम ने कछार, लोंफंदी, सेंदरी रेत घाट का रात्रि में औचक दौरा किया। देर रात्रि मौके पर पुलिस ने अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन करने वालों के खिलाफ धावा बोला।
रेत का परिवहन करते अलग अलग कुल 6 ट्रैक्टर को बरामद किया। सभी वाहनों को थाना कोनी में रखा गया है। साथ ही खनिज विभाग के सहयोग से सभी खिलाफ पुलिस कप्तान ने कड़ी से कड़ी कार्रवाई का फरमान दियाहै।