Chhattisgarh

Education News: परीक्षा परिणाम आने के पूर्व सभी हाई स्कूलों में आयोजित होंगे पेरेंट्स काउंसिलिंग

Education News।कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर आज नटवर अंग्रेजी माध्यम स्कूल रायगढ़ में जिला शिक्षा अधिकारी के वेंकट राव द्वारा जिले के सभी हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्यो की विभागीय समीक्षा बैठक ली गई जिसमे विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा की गई।

समीक्षा के दौरान विगत सत्र 2024-25 में आय प्रमाणपत्र न बन पाने के कारण बच्चों को केन्द्रीयकृत छात्रवृत्ति के सम्पूर्ण लाभ न मिल पाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की गई और शत-प्रतिशत पात्र छात्रों के आय प्रमाणपत्र पूर्व से तैयार करने के निर्देश सभी प्राचार्यो को दिया गया।

भविष्य में लागू हो रहे ई ऑफिस के लिये हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल में कार्यरत समस्त कर्मचारियों के शासकीय ईमेल जनरेट करने के लिये निर्धारित फॉर्मेट में जानकारी अपने विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को उपलब्ध कराने को निर्देशित किया गया।

बार बार निर्देश के बाद भी जिन स्कूलो के द्वारा अभी भी अपार आई डी जनरेट करने में कोताही बरतते हुये जनरेट नही किया जा रहा हैए उन स्कूलो में स्वयं प्राचार्य उपस्थित होकर उन्हें सोमवार तक शत प्रतिशत अपार जनरेट करने के निर्देश दिए गए।

इसी तरह ऑनलाइन पोर्टल में ही अवकाश आवेदन करने और आवेदन किये गये अवकाश आवेदन को संबंधित शाला के प्रधानपाठक और प्राचार्य को अवकाश स्वीकृति पूर्व दिवस में ही करना होगा, बिना अवकाश स्वीकृति के संबंधित कर्मचारी को मुख्यालय त्यागना मान्य नही होगा।

बैठक के दौरान जिन छात्रों के आधार में त्रुटि है या नही बना है, जिनका आय, जाति, निवास, जन्मप्रमाण न हो उन्हें विधिवत सुशासन तिहार में आवेदन करने को कहा गया।

समीक्षा के दौरान ऑनलाइन पोर्टल में शिक्षकों के द्वारा जानकारी न भरने पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शनिवार तक हर हाल में आई पी आर अपलोड करने, शिक्षकों की अतिरिक्त जानकारी को पूर्ण करने, अवकाश की स्वीकृति उसी दिन पूर्ण करने के निर्देश सभी प्राचार्यो को दिया।

कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा के केंद्रीय मूल्यांकन में नियुक्त व्याख्याताओं को संस्था प्रमुख द्वारा कार्यमुक्त न करने पर डीईओ द्वारा तत्काल कार्यमुक्त करने को कहा। सभी प्राचार्यो को अपने संस्था के गणित, भौतिक, रसायन, जीवविज्ञान के व्याख्याताओं के नाम 20 अप्रैल 2025 तक भेजने को कहा गया।

किशोर आत्महत्या कोर्स के लिये कक्षा 09 वी से 12 वी तक के कक्षाओं के अध्यापन करने वाले सभी शासकीय और अशासकीय शालाओ के प्राचार्य, व्याख्याता, व्यायाम शिक्षक, सहायक शिक्षक, लिपिक सभी को दीक्षा एप्प पर आत्महत्या से बचाव संबंधी काउंसिलिंग के कोर्स दीक्षा एप्प में करना अनिवार्य है, ताकि वे अपने शाला में अध्ययनरत छात्रों एवं पालकों का काउंसिलिंग कर सकें। इसके लिये परीक्षा परिणाम के पूर्व छात्रों और पालकों की काउंसिलिंग हर हाई स्कूल में आयोजित की जायेगी

Back to top button
close