Big news
आपरेशन प्रहार..कोनी पुलिस ने बोला धावा…घेराबन्दी कर महिला को किया गिरफ्तार…बाड़ी से भारी मात्रा में शराब बरामद
चोरी छिपे देशी शराब बेचती महिला गिरफ्तार

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
बिलासपुर—कोनी पुलिस ने आपरेशन प्रहार के दौरान एक महिला आरोपी को 20 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। रेड कार्रवाई के दौरान महिला आरोपी शराब की अवैध बिक्री करते रंगे हाथ पकड़ी गयी। आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर महिला को जेल दाखिल कराया गया है।
कोनी थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम ने ग्राम जलसो निवासी देवी बाई वर्मा के ठिकाने पर धावा बोला। छानबीन के दौरान महिला आरोपी के बाड़ी से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया। इस दौराम महिला आरोपी शराब की अवैध बिक्री करते पकड़ी गयी । पूछताछ के दौरान महिला ने अपना नाम देवी बाई वर्मा होना बताया।
बाड़ी से अलग अलग जरीकेन में पुलिस ने कुल 20 लीटर महुआ शराब जब्त किया। आबकारी अधिनियम 34(2) के तहत् अपराध दर्ज कर महिला को जेल दाखिल कराया है।