BilaspurChhattisgarh

ED को देख शादी मंडप से भागा सट्टा किंग.. दिल्ली में गिरफ्तार… पढ़े..कौन-कौन पकड़ाया

मंडप छोड़ भागा महादेव सट्टा ऐप का आरोपी सौरभ

जयपुर/दिल्ली,..महादेव सट्टा घोटाले में एक और बड़ा खुलासा सामने आया है। हाई-प्रोफाइल ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में प्रवर्तन निदेशालय  ने जयपुर के प्रतिष्ठित फेयरमाउंट होटल में छापेमारी कर मुख्य आरोपी सौरभ आहूजा को उसके शादी के मंडप से  भागने पर मजबूर कर दिया। बाद में प्रवर्तन निदेशालय ने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। 

शादी  मंडप से भागा आरोपी 

प्रवर्तन निदेशालय रायपुर की टीम को जानकारी मिली कि महादेव सट्टा सिंडिकेट का बड़ा चेहरा सौरभ आहूजा जयपुर में गुपचुप तरीके से शादी कर रहा है। टीम ने जयपुर पहुंचकर फेयरमाउंट होटल में छापा मारा। मौके पर शादी का भव्य आयोजन होना देखा गया। शादी में बॉलीवुड कलाकारों और बड़ी हस्तियों को शिरकत करते देखा गया। इस दौरान माहौल पूरी तरह से शाही अंदाज में नजर आया।

भनक लगते आरोपी फरार

इसी दौरान आप सौरभ को ईडी कार्रवाई की बालक लग गई। मौका पाते ही आरोपी सौरभ मंडप, दुल्हन और मेहमानों को छोड़कर फरार हो गया। ईडी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दिल्ली से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।

समारोह की शाही कहानी कहानी

सूत्रों के अनुसार, सौरभ की शादी में फेयरमाउंट होटल के 120 कमरे बुक थे, ..कमरें का किराया  20,000 रुपए प्रति रात था। बुकिंग तीन दिनों तक जारी रही। आयोजन में भारतीय के साथ-साथ विदेशी व्यंजन परोसे गए।

शादी में भिलाई से लगभग 100 वीआईपी मेहमान पहुंचे थे…इसमें, राइस मिलर्स, सराफा व्यापारी, ऑयल डीलर और मेडिकल स्टोर संचालक शामिल हुए। यद्यपि पूछताछ के बाद सभी मेहमानों को छोड़ दिया गया।

गिरफ्तारी और जब्ती

ईडी ने सौरभ आहूजा के साथ उसके सहयोगी प्रणवेंद्र और तीन अन्य लोगों को जयपुर से हिरासत में लिया है। सट्टा सिंडिकेट से जुड़े लोगों के मोबाइल फोन, लैपटॉप और डिजिटल उपकरण जब्त किया हैं।

गिरफ्तार सभी लोगों को 4 जुलाई को रायपुर ईडी कार्यालय में पेश होने का समन जारी किया गया है।  मामले में पूछताछ का दायरा लगातार बढ़ाया जा रहा है।

क्या है महादेव सट्टा ऐप मामला?

महादेव ऐप  अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क है, जिसके जरिए हजारों करोड़ का काला धन भारत और विदेशों में सर्कुलेट किया गया। नेटवर्क का संचालन दुबई से किया जाता है। इसके तार देश के कई बड़े शहरों से जुड़े हैं। सौरभ आहूजा को नेटवर्क का मुख्य लाइजनर माना जा रहा है।

कई  नामों का खुलासा संभव

ईडी की यह कार्रवाई मामले में अहम मोड़ साबित हो रही है। सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में कई और रसूखदार लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।ईडी अब उन कारोबारियों की जांच में जुटी है जो इस शादी में शामिल थे या इस सिंडिकेट से किसी भी रूप में जुड़े हैं।

Back to top button
casibomultrabet girişbets10 girişgrandpashabet girişholiganbet girişvaycasino girişjojobetholiganbet girişcasibomcasibom giriş