Big news

नगाराडीह में पुलिस की बड़ी कार्रवाई…45 लीटर से अधिक देशी शराब बरामद…आदतन बदमाश को भेजा गया जेल

आदतन बदमाशो के गांव में पुलिस का धावा..एक गिरफ्तार

बिलासपुर—चकरभाठा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर शराब कोचियों के लिए कुख्यात गांव नगाराडीह में धावा बोला। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 45 लीटर से भरे  देशी महुआ शराब बरामद किया है। पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम लाल बहादुर रात्रे ऊर्फ लल्लू है। पुलिस के अनुसार आरोपी पहले भी शराब निर्माण और बिक्री करने के जुर्म मे जेल की हवा खा चुका है। 
 पुलिस के अनुसार जिले में कोचियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने कोचियों के नाम से कुख्यात ग्राम नगाराडीह में धावा बोला। कार्रवाई के दौरान आरोपी लाल बहादुर रात्रे के घर के घर प्लास्टिक के जरीकेन में 45 लीटर देशी महुआ शराब जब्त किया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायालय के सामने पेश कर जेल दाखिल कराया गया है। आरोपी इसके पहले भी शराब बनाने और बिक्री के जुर्म में जेल की हवा खा चुका है।

Back to top button
close