Big news
कोचियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई…दो अलग अलग थानों से करीब 100 लीटर देशी शराब बरामद..गिरफ्तार 6 आरोपियों को जेल
अलग अलग ठिकानों पर धावा बोलकर पुलिस ने 6 को किया गिरफ्तार

बिलासपुर— नशे के खिलाफ अभियान चलाकर बेलगहना और सीत पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बेलगहना पुलिस ने तीन अलग अलग ठिकानों में कार्रवाई के दौरान करीब 70 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। इसके अलावा सीपत पुलिस ने भी तीन आरोपियों के ठिकाने पर धावा बोला। कुल 25 लीटर से अधिक मात्रा में देशी महुआ शराब जब्त किया है। दोनो थाना पुलिस ने गिरफ्तार सभी 6 आरोपियों को जेल दाखिल कराया है।
70 लीटर के साथ तीन गिरफ्तार
बेलगहना पुलिस चौकी ने तीन अलग अलग प्रकरण में करीब 70 लीटर से अधिक मात्रा में देशी महुआ शराब बरामद किया है। पुलिस ने तीनों ही मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया है। आरोपियों का नाम वेदकुमार कुर्रे निवासी पहन्दा,चंदन श्रीवास निवासी फाटकपारा और जमुनी बाई निवासी सतनामीपारा है। तीनो आरोपी बेलगहना चौकी थाना क्षेत्र के निवासी है।
बेलहगना पुलिस चौकी टीम ने नशा के खिलाफ आपरेशन प्रहार के दौरान मुखबीर की सूचना पर तीन अलग अलग ठिकानों में धावा बोला। पुलिस ने पहन्दा निवासी वेदकुमार कुर्रे के ठिकाने से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया। इसके अलावा फाटकापारा निवासी चन्दन श्रीवास के ठिकाने से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब कब्जे में लिया। पुलिस ने सतनामीपारा निवासी जमुनी बाई से 9 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया है। अपराध दर्ज कर तीनों आरोपियों को जेल दाखिल कराया है।
25 लीटर से अधिक शराब जब्त
सीपत पुलिस ने अवैध कच्ची महुआ शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों समेत भारी मात्रा में देशी मदिरा बरामद किया है। इसके अलावा मोटर साइकिल भी जब्त किया है।
पुलिस के अनुसार नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई के दौरान शनिवार को भिल्मी और खमरिया से तीन आरोपियों को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।भिलमी में रेड कार्यवाही के दौरान दीपा वर्मा पिता के ठिकाने से 12लीटर शराब जब्त हुआ है। इसी तरह भिल्मी से ही गिरफ्तार बिलासा बाई यादव के ठिकाने से 4 लीटर कच्ची महुआ शराब पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने खम्हरिया में सुलेमान खान के ठिकाने पर धावा बोला। मौके से 40 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब के अलावा मोटर सायकल को जब्त किया है। तीनों आरोपियों को आबकारी एक्ट के तहत् गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे