LIVE UPDATE
Sports

ind vs nz virat kohli-वडोदरा वनडे में भले ही शतक चूके, लेकिन एक साथ तोड़ डाले 3 महा-रिकॉर्ड

विराट कोहली ने वडोदरा वनडे में 93 रन की पारी खेली और अपने 54वें वनडे शतक से चूक गए। वह काइल जैमीसन का शिकार बने। उन्होंने वडोदरा वनडे में तीन बड़े रिकॉर्ड बनाए। उन्होंने इस मैच में सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ा।

ind vs nz virat kohli/वडोदरा: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नजर आ रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद, कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वडोदरा में खेले गए पहले वनडे मैच में भी अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया।

हालांकि, कोहली महज 7 रन से अपने 54वें वनडे शतक से चूक गए, लेकिन इस 93 रनों की पारी के दौरान उन्होंने क्रिकेट जगत के तीन ऐसे बड़े कीर्तिमान स्थापित किए, जिन्होंने उन्हें दिग्गजों की फेहरिस्त में और ऊपर खड़ा कर दिया है।

93 रनों की पारी और ‘फिफ्टी’ का पंच/ind vs nz virat kohli

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबले में विराट कोहली ने 91 गेंदों पर 93 रनों की आक्रामक और सन्तुलित पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 1 शानदार छक्का जड़ा। यह विराट की पिछली पांच वनडे पारियों में लगातार पांचवां 50+ स्कोर है।

विराट की पिछली 5 पारियां:ind vs nz virat kohli

  • बनाम ऑस्ट्रेलिया: 74* रन

  • बनाम द. अफ्रीका: 135 रन (शतक)

  • बनाम द. अफ्रीका: 102 रन (शतक)

  • बनाम द. अफ्रीका: 65* रन

  • बनाम न्यूजीलैंड: 93 रन

दुर्भाग्यवश, कोहली काइल जैमीसन की गेंद पर एक बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में मिड-ऑफ पर माइकल ब्रेसवेल द्वारा लपके गए और अपना शतक पूरा नहीं कर सके।

एक मैच में बनाए तीन ऐतिहासिक रिकॉर्ड/ind vs nz virat kohli

भले ही विराट के बल्ले से शतक न निकला हो, लेकिन उन्होंने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा लिया:

1. सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड ध्वस्त (सबसे तेज 28,000 रन):
विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 28,000 रन पूरे कर लिए हैं। वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले दुनिया के सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने केवल 624 पारियों में यह जादुई आंकड़ा छुआ, जबकि महान सचिन तेंदुलकर ने इसके लिए 644 पारियां ली थीं।

2. कुमार संगकारा को पछाड़ा (दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज):
इस पारी के साथ ही विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (टेस्ट, वनडे और टी20 मिलाकर) में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के पूर्व दिग्गज कुमार संगकारा (28,016 रन) को पीछे छोड़ दिया है। अब विराट के नाम 28,068 रन हो गए हैं। इस सूची में अब केवल सचिन तेंदुलकर (34,357 रन) ही उनसे आगे हैं।

3. सौरव गांगुली से आगे निकले (सबसे ज्यादा वनडे मैच):
विराट कोहली ने अपना 309वां वनडे मैच खेलते ही पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया है। अब वह भारत की ओर से सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। इस सूची में सचिन तेंदुलकर पहले और एमएस धोनी दूसरे स्थान पर काबिज हैं।ind vs nz virat kohli

Back to top button
close