Chhattisgarh

रेत के अवैध उत्खनन और महंगी दरों के खिलाफ कांग्रेस का ‘जल सत्याग्रह’,.. सरकार को चेतावनी

अरपा नदी में घुसकर कांग्रेस नेताओं ने किया जल सत्याग्रह

बिलासपुर…बिलासपुर जिले में रेत के अवैध उत्खनन, भंडारण और मनमाने दामों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने आज ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया.. कांग्रेसियों ने सांकेतिक ‘जल सत्याग्रह’ किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रशासन और राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि यदि स्थिति नहीं सुधरी, तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा।

अवैध उत्खनन के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष विजय केसरवानी की अगुवाई में कांग्रेसियों ने अर्पिता स्थित पाठ बाबा घाट पर जल सत्याग्रह किया । इस दौरान कांग्रेसियों ने घुटनों तक पानी में घुसकर प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ न केवल जमकर प्रदर्शन किया बल्कि गंभीर आरोप भी लगाया ..प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ‘कांग्रेस पार्टी ज़िंदाबाद’ और ‘भारतीय जनता पार्टी मुर्दाबाद’ जैसे नारे लगाकर विरोध दर्ज कराया..विजय केसरवानी और कहा कि यह सत्याग्रह “सोई हुई सरकार को जगाने का शंखनाद” है।

 अवैध उत्खनन और महंगी दरें:

विजय केसरवानी ने कहा कि बिलासपुर जिले में पूरी रात रेत का अवैध उत्खनन चल रहा है,..जिससे रीड माफिया दिन रात अरपा नदी का सीना छलनी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि रेत की कीमतें आसमान छू रही हैं – एक ट्रक रेत 26 000 में बिक रहा है.., जिससे मध्यमवर्गीय और आम नागरिकों के लिए घर बनाना कठिन होता जा रहा है।

 राजनीतिक संरक्षण का आरोप

विजय केसरवानी ने सवाल उठाया कि यह सारा अवैध कारोबार किसके राजनीतिक संरक्षण में फल-फूल रहा है। उन्होंने आरोप भी लगाया कि कुछ प्रभावशाली नेता और रसूखदार लोग अरपा नदी के सीने पर “कुदाल” चला रहे हैं, और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।

 प्रशासनिक भेदभाव:

कांग्रेस नेता यह भी आरोप लगाया कि 15 तारीख से जिले के पांच वैध रेत घाटों को बंद कर दिया गया है.., लेकिन अवैध रूप से रेत का भंडारण खुलेआम जारी है। उन्होंने कहा कि प्रशासन केवल गरीब ट्रैक्टर मालिकों पर कार्रवाई कर दिखावा कर रहा है.., जबकि बड़े रसूखदारों को खुली छूट मिली हुई है। बाहर से आए लोगों ने स्थानीय मध्यमवर्गीय परिवारों का जीना मुश्किल कर दिया है ..रेट माफिया गुंडागर्दी कर लोगों को परेशान कर रहे हैं ..

कांग्रेस नेताओं की सरकार से मांग

विजय केसरवानी ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द रेट के अवैध उत्खनन भंडार और परिवहन पर रोक लगाए.. रेत का अवैध भंडारण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें और रेत भी जप्त करे.

कांग्रेस  नेता ने कहा कि यह जल सत्याग्रह सिर्फ शुरुआत है। अब  बिलासपुर के प्रत्येक घाट पर जाकर सरकार को जगाने का अभियान चलाएंगे। उन्होंने कहा,जो सरकार निकम्मी है, वो सरकार बदलनी है।”

Back to top button