Chhattisgarh

IMD Orange Alert:देश भर में मानसून का कहर: 2–3 घंटे में तेज हवाओं, भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी, IMD ने 10 राज्यों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट

IMD Orange Alert: मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2-3 घंटों में 41-61 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी और बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई है।

IMD Orange Alert:भारत में मानसून ने पूरी रफ्तार पकड़ ली है और इसका प्रभाव अब भयावह रूप लेता जा रहा है। देश के कई राज्यों में लगातार भारी बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

हिमाचल प्रदेश में तो हालात बेहद चिंताजनक हैं। इस मानसून सीजन में बादल फटने की 20 से ज्यादा घटनाएं हो चुकी हैं और भूस्खलन-बाढ़ जैसी आपदाओं में अब तक 51 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं 22 से ज्यादा लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं।

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अपने ताजा अपडेट में अगले 2 से 3 घंटों के भीतर तेज बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है। विभाग के मुताबिक, देश के कई हिस्सों में 41 से 61 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और बिजली गिरने की भी आशंका है।

इसके चलते IMD ने 10 से अधिक राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिससे लोगों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है।

राजस्थान के जयपुर, बीकानेर, नागौर, जोधपुर, पाली और आसपास के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर, भिंड, निवाड़ी और शहडोल सहित कई जिलों में भी जलजमाव और तेज हवाओं के खतरे को लेकर अलर्ट जारी हुआ है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के बड़े हिस्सों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।

गुजरात के दक्षिणी हिस्सों में जैसे सूरत, नवसारी, दाहोद, वलसाड और बनासकांठा में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है, जबकि महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में भी अगले कुछ घंटों में मूसलधार बारिश होने की संभावना है।

दक्षिण भारत भी इससे अछूता नहीं है। केरल के त्रिशूर में और तमिलनाडु के चेन्नई, तिरुवल्लूर, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम सहित कई जिलों में भारी बारिश के साथ तेज हवाओं का पूर्वानुमान है।IMD Orange Alert

मौसम विभाग ने नागरिकों और प्रशासन दोनों को अलर्ट रहने को कहा है। खासकर हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान और छत्तीसगढ़ के पहाड़ी और नदी किनारे के इलाकों में रहने वाले लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

Back to top button