Bilaspur

कांग्रेस जिला अध्यक्ष की भीतरघातियों को चेतावनी….पंचायत चुनाव में करें अधिकृत प्रत्याशियों का प्रचार..शिकायत पर होगी सख्त कार्रवाई

बिलासपुर— भीतरघातियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के साथ ही जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी ने खुल पत्र लिखा है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में समर्थित कांग्रेस प्रत्याशियों के खिलाफ भीतरघात करने वालों को नहीं छोड़ा जाएगा। चाहे वह कितना भी रसूखदार नेता क्यों ना हो। खुले पत्र मे केशरवानी ने ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षकों को निर्देश दिया है कि प्रत्याशी के साथ काम करें…यदि कोई अनुशासनहीनता या भीतर घात करते पाया गया है तो उसकी लिखित जानकारी तत्काल भेजें। पीसीसी का सख्त निर्देस है कि अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
नगरीय निकाय चुनाव के बाद त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सत्ताधारी दल और विपक्ष के समर्थित प्रत्याशी आमने सामने हैं। इसके साथ ही दोनों दलों के नेता अपने प्रत्याशी के समर्थन में मैदान में उतर गए है। इधर लगातार मिल रही शिकायत और भीतरघातियों के खिलाफ कार्रवाई के बीच जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी ने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को चुनावी पत्र जारी किया है। पत्र में बताया गया है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भीतरघातियों को बर्दास्त करने के मूड में नहीं है। भीतरघात की शिकायत मिलते ही सभी को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। जैसा की नगरी निकाय चुनाव के दौरान देखा जा रहा है।
विजय ने बताया कि प्रथम चरण का मतदान 17 फरवरी को होना है। सभी लोग एकजुट होकर अधिकृत प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करें। ग्रामीणों के बीच पहुंचकर भाजपा का चाल चरित्र चेहरा को उजागर करें। साथ ही पार्टी लाइन से हटकर काम करने वालों को आगाह किया है कि भीतरघातियों के लिए पार्टी में जगह नही है।
विजय ने बताया कि यह सही है कि पंचायत चुनाव गैरदलीय हो रहा है। परम्परा अनुसार ने जिला पंचायत के लिए समर्थित सूची जारी किया है। सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि अधिकृत पार्टी प्रत्याशी का समर्थन करें। मुगालते में ना रहें कि गैरदलीय आधार पर हो रहे चुनाव में अधिकृत प्रत्याशी का विरोध करने पर कार्रवाई नहीं होगी। इसलिए सभी लोग प्रचार प्रसार में कूद जाएं।  पार्टी के घोषित उम्मीदवारों के खिलाफ बागी होकर चुनाव लड़ने बचें।
 अनुशासन हीनता पर होगी कार्रवाई
 जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने स्पष्ट किया कि पार्टी लाइन के अनुसार काम करें। समझाइश के बाद भी बात नहीं मानने वालों और अनुशासनहीनता करने वालों के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है।
16 क्षेत्रों में उतारा प्रत्याशी एक सीट मुक्त
विजय केशरवानी ने कहा कि जिला पंचायत में कुल 17 निर्वाचन क्षेत्र है। 16 सीटों के लिए अधिकृत उम्मीदवारों का एलान किया गया है। एक सीट को फ्री छोड़ा गया है। सभी सीटों पर जिला कांग्रेस कमेटी की पैनी नजर है। चुनाव के दौरान लगातार मानिटरिंग किया जा रहा है। एक-एक सीट की फीडबैक लिया जा रहा है। ब्लाक कांग्रेस ज़िला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से भी संपर्क है।
 वरिष्ठजनों से समन्वय बनाएं
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने कहा कि जिला और ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसियों और  मैदानी कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय बनाकर चलें।

Back to top button