Chhattisgarh

CG News-MIC सदस्यों की घोषणा, चार महिलाओं समेत 14 पार्षदों को बांटे गये विभाग

CG News/राजधानी रायपुर नगर निगम के लिए मेयर इन काउंसिल के सदस्यों की घोषणा कर दी गई है। महापौर मीनल चौबे की टीम में 14 सदस्य हैं, जिनमें से चार महिलाएं और 10 पुरूष शामिल है। सूची में शामिल सदस्यों को अलग अलग विभाग दिया गया है। नीचे देखें सूची किसे कौन सा विभाग मिला

दीपक जायरावाल- लोककर्म विभाग

डॉ. अनामिका सिंह- सामान्य प्रशासन एवं विधि विधायी कार्य विभाग

मनोज वर्गा- नगरीय नियोजन एवं भवन अनुज्ञा विभाग

अवतार भारती बागल- राजस्व विभाग

संतोष कुमार साहू- जलकार्य विभाग

गायत्री सुनील चन्द्राकर- लोक, स्वास्थ्य, खाद्य एवं स्वच्छता विभाग

सुमन अशोक पांडेय- विद्युत एवं अभियांत्रिकीय विभाग

खेग कुमार रोन- शहरी गरीबी उपशमन एवं रामाज कल्याण विभाग

सरिता आकाश दुबे- महिला एवं बाल विकास विभाग

संजना हियाल-अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग

अमर गिदवानी- संरकृति, पर्यटन, गनोरंजन एवं विरासत संरक्षण विभाग

नन्द किशोर साहू- खेलकुद एवं युवा कल्याण विभाग

भोला राग साहू- पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग

CG News-MIC सदस्यों की घोषणा, चार महिलाओं समेत 14 पार्षदों को बांटे गये विभाग

Back to top button