Chhattisgarh

CG News- जीवित महिला को मृत बताकर हड़पी जमीन, कमिश्नर ने किया सस्पेंड

CG News-सूरजपुर। सूरजपुर जिले में भ्रष्टाचार का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक तहसीलदार ने जमीन हड़पने के लिए एक जीवित महिला को सरकारी दस्तावेजों में ‘मृत’ घोषित कर दिया। मामले का खुलासा होते ही संभागायुक्त ने त्वरित और सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपी तहसीलदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

क्या है पूरा मामला?
यह हैरान करने वाला मामला भैयाथान तहसील का है। यहां के ग्राम कोयलारी निवासी शैल कुमारी दुबे ने 26 मई को एक गंभीर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि भैयाथान के तहसीलदार संजय राठौर ने उनके सौतेले बेटे वीरेन्द्रनाथ दुबे के साथ सांठगांठ कर उन्हें कागजों पर मृत दर्शा दिया और उनकी निजी स्वामित्व की भूमि (खसरा क्रमांक 45/3) का अवैध रूप से नामांतरण कर दिया।

जांच में हुआ पूरे खेल का पर्दाफाश
शिकायत की गंभीरता को देखते हुए अपर कलेक्टर, सूरजपुर और तहसीलदार, लटोरी की एक संयुक्त जांच टीम गठित की गई। जांच में शिकायत सही पाई गई। रिपोर्ट के अनुसार, तहसीलदार संजय राठौर ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए जीवित आवेदिका को मृत बताकर उनकी जमीन का नामांतरण कर दिया था।

कमिश्नर का बड़ा एक्शन
जांच रिपोर्ट के आधार पर, संभागायुक्त नरेन्द्र कुमार दुग्गा ने इसे पदीय दायित्वों के प्रति गंभीर लापरवाही, स्वेच्छाचारिता और छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 का स्पष्ट उल्लंघन माना। उन्होंने तत्काल प्रभाव से तहसीलदार संजय राठौर को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के तहत निलंबित कर दिया है।

निलंबन अवधि के दौरान संजय राठौर का मुख्यालय कार्यालय कलेक्टर, बलरामपुर-रामानुजगंज नियत किया गया है और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।

Back to top button