Chhattisgarh
CG NEWS:छत्तीसगढ़ में हादसा: बच्चों से भरी स्कूल वैन खेत में पलटी, सभी बच्चे सुरक्षित

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
CG NEWS:सूरजपुर । सूरजपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां बच्चों से भरी एक स्कूल वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।
यह पूरा मामला प्रेमनगर थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, स्कूल वैन ब्रह्मपुर से बच्चों को लेकर वृंदावन जा रही थी। इसी दौरान फुलकोना के पास स्कूल वैन अनियंत्रित होकर खेत में जा पलटी। इस वैन में कंचनपुर स्थित एक निजी स्कूल के 14 से 15 बच्चे सवार थे। सबसे राहत की बात यह है कि हादसे में सभी बच्चे सुरक्षित बताए जा रहे हैं। पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है। यह घटना 3 जुलाई, को हुई।