Big news
CG News-छत्तीसगढ़ को मिले पांच आईपीएस

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
CG News-रायपुर। केंद्र सरकार ने 2024 बैच के 200 आईपीएस अफसरों को कैडर अलाॅट कर दिया है। जारी सूची में पांच आईपीएस छत्तीसगढ़ को मिले हैं, जिनमें से दो छत्तीसगढ़ के ही निवासी हैं।
सूची में जिन पांच आईपीएस को सीजी कैडर अलाॅट हुआ हैं, उनमें से छत्तीसगढ़ की अपूर्वा अग्रवाल और अनुषा पिल्ले व महाराष्ट्र के प्रतीक बंसोड़ दादा साहब, दिल्ली के यश केंवट, यूपी से आदित्य कुमार शामिल हैं।