Bilaspur
दहशत फैलाना युवक को पड़ा भारी…आरोपी चाकू के साथ गिरफ्तार

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
बिलासपुर … सकरी थाना क्षेत्र के कोटा मोड़ पर शनिवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक राहगीरों को चाकू दिखाकर डराने की कोशिश की। सूचना मिलते ही सकरी पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान बिट्टू साहु उर्फ इंद्रकुमार साहू केरूप में हुई हैl आरोपी बाजारपारा, सकरी का रहने वाला है l पुलिस ने उसके पास से एक स्प्रिंग वाला चाकू बरामद किया है। आर्म्स की धारा 25, 27 आर्म्स में आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी मारपीट का मामला दर्ज हैl क्षेत्र में गुंडागर्दी करने वालों में शामिल रहा है।