Big news
कोचियों का स्वर्ग..नगाराडीह में पुलिस का धावा…सैकड़ा लीटर से अधिक मात्रा में देशी शराब जब्त..दो आरोपी गिरफ्तार
चकरभाठा पुलिस की नशे के खिलाफ अभियान..दो आरोपियों को जेल

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
बिलासपुर….चकरभाठा पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाकर कोचियों के नाम से नगाराडीह गांव से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान आरोपियों के कब्जे से 105 लीटर से देशी अधिक देशी महुआ शराब जब्त किया है। गिरफ्तार दोनो आरोपी विरेन्द्र बंजारे और अम्बी रात्रे को आबकारी एक्ट के तहत न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया है।
वरिष्ठ पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के आदेश पर जिले के प्रत्येक थानों में नशे के खिलाफ व्यापक स्तर अभियान चलाया है। थाना क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री करने और बनाने वालों को पकड़ा जा रहा है। इसी क्रम में चकरभाठा पुलिस टीम ने शराब बनाने के नाम से कुख्यात गांव नगाराडीह में धावा बोला।
पुलिस टीम ने दो अलग अलग ठिकानों पर धावा बोलकर सैकड़ों लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने वीरेंद्र बंजारे के ठिकाने से 60 लीटर से भरे दो जररीकेन को बरामद किया। इसके अलावा टीम ने अम्बी रात्रे के ठिकाने पर भी धावा बोला। तीन अलग अलग जरीकेन में रखे 45 लीटर कच्ची महुआ शराब कब्जे में लिया है।
दोनो आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही अपराध दर्ज किया गया। गिरफ्तार कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया।