Big news

बड़ी खबरः कांग्रेस अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी…कहा..कालिख पोतने की धमकी..पुलिस को रिपोर्ट…पार्टी से भी निष्कासित

कांग्रेस अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी..थाने तक पहुंचा मामला

बिलासपुर—जिला जीपीएम कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम वासुदेव ने पेन्ड्रा थाना पहुंचकर पार्टी नेता पंकज तिवारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है। अपनी शिकायत में पुलिस को उत्तम वासुदेव ने बताया कि पंकज तिवारी का मानसिक संतुलन गड़बड़ हो गया। चुनाव हारने के बाद लैण्ड लाइन और मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। आरोपी ने कालिक पोतकर शहर घुमाने की धमकी का आरोप लगाया है। मामले में उत्तम वासुदेव ने पंकज तिवारी को पार्टी से भी निष्कासित कर दिया है। मामले की जानकारी प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को दिया है। 

ब़ड़ी खबर जीपीएम से है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव ने नगर पालिका पेन्ड्रा चुनाव में पराजित कांग्रेस नेता पंकज तिवारी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने आवेदन किया है। अपनी शिकायत में जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने पुलिस को बताया कि पिछले 26 साल से  कांग्रेस की राजनीति कर रहा हूं। सार्वजनिक जीवन राजनीतिक सुचिता का पूरा ध्यान रखा। कभी भी ऐसी स्थिति नहीं बनी कि किसी के खिलाफ बैर भाव रखा हूं। लेकिन एक मार्च से दिन रात्रि तीन दिनों तक पंकज तिवारी ने नशे में धुत होकर फोन पर मां बहन की गाली दिया। इस दौरान पंकज ने कालिख पोतने से लेकर जान से मारने की धमकी दी है।

  पुलिस शिकायत में उत्तम वासुदेव ने बताया है कि पंकज तिवारी फोन पर धमकी दिया है कि रात्रि में घर से उठवा लेगा। सड़क पर लाकर घटना को अंजाम देगा। आरोपी ने इस दौरान बहुत अश्लील गालियों का प्रयोग किया। तंग आकर मैने फोन बंद कर दिया। लेकिन तीन मार्च को रात्रि साढ़े ग्यारह बजे मोबाइल चालू किया तो आरोपी ने दुबारा अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दिया।

       उत्तम वासुदेव ने पुलिस कप्तान जीपीएम को बताया कि पंकज तिवारी से उसके और उसके परिवार को खतरा है। सार्वजनिक जीवन होने के कारण हर जगह आना जाना होता है। संभव हो कि आरोपी घात लगाकर परिवार और उस हमला कर दे। निवेदन है कि आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर सख्त कार्रवाई करें।

पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासन

घटना की शिकायत और पकंज तिवारी की हरकतों को देखते हुए उत्तम वास्देव ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है। निष्कासन पत्र में वासुदेव ने बताया कि पकंज को प्रदेश संयुक्त महामंत्री और जिला संगठन प्रभारी की अनुशंसा पर पंकज तिवारी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है।

Back to top button