आपणों राजस्थान

Rajasthan News: श्री सांवलियाजी मंदिर के भंडार में भक्तों की असीम श्रद्धा का चमत्कार, निकली 28 करोड़ से ज्यादा की भेंट और बेशकीमती धातुएं

Rajasthan News।मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि श्रद्धा की शक्ति असीम होती है।

मंदिर के भंडार से हुई हालिया गणना ने सबको हैरान कर दिया है। ठाकुर श्री सांवलिया सेठ के चरणों में भक्तों ने इस बार भी दिल खोलकर भेंट अर्पित की, जिससे मंदिर की कुल आय 28 करोड़ 32 लाख 45 हजार 555 रुपये तक पहुंच गई।

साथ ही, भारी मात्रा में सोना और चांदी भी भंडार और भेंट कक्ष से प्राप्त हुई, जो मंदिर की आस्था और प्रतिष्ठा का प्रतीक बन गई।

चतुर्दशी के दिन ठाकुरजी की राजभोग आरती के पश्चात भंडार खोला गया और इसे 6 चरणों में गिना गया। पहले चरण में 7.15 करोड़, दूसरे में 3.35 करोड़, तीसरे में 7.63 करोड़, चौथे में 3 करोड़, पांचवें में 88.65 लाख और अंतिम चरण में 20.85 लाख रुपये प्राप्त हुए। इस तरह कुल राशि 22 करोड़ 22 लाख 76 हजार 77 रुपये रही। इसके अतिरिक्त भंडार से 410 ग्राम सोना और 80 किलो 500 ग्राम चांदी भी निकली।

मंदिर के भेंट कक्ष में भी भक्तों की श्रद्धा की बाढ़ देखने को मिली। नकद और मनी ऑर्डर के रूप में 6 करोड़ 9 लाख 69 हजार 478 रुपये प्राप्त हुए।

इसके साथ ही 1 किलो 33 ग्राम 300 मिलीग्राम सोना और 124 किलो 400 ग्राम चांदी भी भेंट स्वरूप मंदिर को समर्पित की गई। भंडार और भेंट कक्ष को मिलाकर इस माह की कुल नकद आय 28.32 करोड़ रुपये से अधिक रही, जबकि कुल धातु भेंट 1 किलो 443 ग्राम सोना और 204 किलो से अधिक चांदी रही।

इस अद्भुत गणना का अंतिम चरण मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष हजारी दास वैष्णव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस दौरान मंदिर प्रशासन, नायब तहसीलदार, क्षेत्रीय बैंक कर्मचारियों और विभिन्न विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी रही।

श्री सांवलियाजी मंदिर, जो राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात के श्रद्धालुओं के लिए एक प्रमुख आस्था केंद्र है, इस भव्य भंडार से एक बार फिर अपनी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्ता को सिद्ध कर गया।

Back to top button