Big news

सड़क चौड़ीकरण सुनवाई..हाईकोर्ट ने खुली सड़क पर बहती नालियों का लिया संज्ञान..कमिश्नर से मांगा हलफनामा

चीफ जस्टिस की बैंच ने मांगा कमिश्नर से हलफनामा

बिलासपुर—अपोलो मार्ग चौड़ीकरण सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस बीडी गुरु की डीबी ने बताया कि समाचारों से स्पष्ट हो रहा है कि सड़कों पर नालियों का पानी बह रहा है। बीमारी का फैलना निश्चित है। कोर्ट ने निगम आयुक्त से हलफनामा के साथ जवाब मांगा है।

          चीफ जस्टिस ने अपोलो हॉस्पिटल के पास सड़क दुर्दशा को स्व संज्ञान में लिया है। जनहित याचिका पर सुनवाई शुरू कर हाईकोर्ट ने निगम से जवाब मांगा है। कोर्ट ने सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, नगरीय प्रशासन विभाग को अब तक के उठाए गए कदमों की जानकारी देने को कहा है। साथ ही व्यक्तिगत शपथ पत्र भी पेश करने को कहा है।

नगर निगम ने कोर्ट को सडक चौड़ा करने वर्क आर्डर जारी होने की बात कही है। आयुक्त, नगर निगम, बिलासपुर ने अपोलो अस्पताल की मुख्य सड़क के निर्माण की प्रोग्रेस रिपोर्ट प्रस्तुत किया । रिपोर्ट में बताया कि अपोलो चौक से मानसी गेस्ट हाउस से रपटा तक सड़क  चौड़ा करने के लिए कार्यादेश 6 जून 2025 को ही जारी किया गया है।

चीफ जस्टिस और जस्टिस बीडी गुरु की डीबी ने सोमवार को सुनवाई में कहा कि स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचारों से स्पष्ट है कि सड़कों पर नालियों का पानी बह रहा है। आम जनता को असुविधा हो रही है। बारिश के मौसम में कोविड समेत अन्य बीमारियां भी हो सकती हैं।

इस बात को लेकर कोर्ट ने सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, नगरीय प्रशासन विभाग को संबंध में उठाए गए कदमों की जानकारी व्यक्तिगत शपथ पत्र के माध्यम से पेश करने को कहा है। अगली सुनवाई आगामी 16 जुलाई को होगी।

Back to top button