Big news
फेंकन बाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार…छापमार कार्रवाई में पुलिस को लगा हाथ..आरोपी महिला को भेजा जेल
फेंकन बाई के ठिकाने से कच्ची महुआ शराब जब्त

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
बिलासपुर—हिर्री पुलिस ने आपरेशन प्रहार के दौरान मेड़पार में धावा बोला। छानबीन कर पुलिस टीम ने फेंकन बाई के घर से कुल 8 लीटर कच्ची महुआ शऱाब किया है। पूछताछ के दौरान महिला ने पहले तो शराब बेचने की बात से इंकार किया। पुलिस सख्ती के बाद आरोप भी कबूल किया। पुलिस ने आरोपी महिला को आबकारी की धारा 34 (2) के तहत गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया है।
अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री करने वाले पर हिर्री पुलिस की कार्यवाही कुल 08 लीटर हाथ भट्ठी से बना कच्ची महुआ शराब कीमती 1600 रुपये को किया गया जप्त । आरोपियों को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया जेल ।
हिर्री पुलिस ने आपरेशन प्रहार के दौरान महिला को देशी कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मुखबीर ने बताया कि ग्राम मेडपार निवासी फेकन बाई प्रजापति अपने घर में अवैध रूप से शराब बिक्री कर रही है। जानकारी के बाद पुलिस ने टीम बनाकर ग्राम मेडपार बाजार फेकन बाई प्रजापति के घर में धावा बोला। फेकन बाई प्रजापति को हिरासत में लेकर पूछताछ की कार्रवाई की गयी। लेकिन फेंकन बाई ने शराब रखने और बिक्री करने से इंकार किा।
सख्ती से पूछताछ और खोजबीन के दौरान महिला के घर स्थित परछी से दो जरीकेन बरामद किया गया। पुलिस ने जरीकेन से कुल आठ लीटर शराब कच्ची महुआ शराब जब्त किया। महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।