Big news
कमिश्नर ने अधिकारियों को बैठक में फटकारा… पूछा..कब शुरू करेंगे आईपीडी…दिया आदेश..जाकर AIIMS का करें विजिट
समीक्षा बैठक में संभागायुक्त ने अधिकारियों को जमकर फटकारा

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
बिलासपुर—संभागायुक्त सुनील जैन ने मल्टी सुपर स्पेश्यालिटी प्रबंधन के साथ बैठक किया। इस दौरान उन्होने निर्देश दिया कि मरीजों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आईपीडी जल्द से जल्द शुरू किया जाए। अधूरे निर्माण कार्यो समेत उपकरणों की धीमी आपूर्ति पर कमिश्नर ने नाराजगी जाहिर किया।
संभागायुक्त सुनील जैन ने गुरूवार को कुमार साहब स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव जी सुपर स्पेश्यालिटी हॉस्पिटल में आईपीडी शुरू करने समेंत अन्य अहम मुद्दो पर अस्पताल प्रबंधन के साथ बैठक किया । कमिश्नर ने इस दौरान सभी 8 ऑपरेशन थियेटर जल्द से जल्द शुरू करने को कहा. उन्होंने अस्पताल में मरीजों की भर्ती कर इलाज करने की सुविधा जल्द शुरू किए जाने की बात कही।
बैठक में बताया गया कि एक माह के भीतर यूरोलॉजी की आईपीडी शुरू हो जाएगी। संभागायुक्त ने मेडिकल उपकरण की आपूर्ति में हो रहे विलंब पर गहरी नाराजगी जताई। संभागायुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक में कलेक्टर संजय अग्रवाल, डिप्टी कमिश्नर स्मृति तिवारी, सिम्स के डीन डॉ. रमणेश मूर्ति, सुपर स्पेश्यालिटी हॉस्पिटल कोनी चिकित्सा अधीक्षक सह संचालक डॉ. बी.पी. सिंह, डॉक्टर्स समेत निर्माण एजेंसियों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
बैठक में संभागायुक्त सुनील जैन ने रिक्त पदों पर विज्ञापन जारी कर शीघ्र भर्ती करने कहा। निर्माण एजेंसी केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग को अधूरे कार्य जल्द पूरे करने का फरमान सुनाया। चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि यूरोलॉजी आईपीडी एक महीने में काम करना शुरू हो जाएगा। संभागायुक्त ने ब्लड बैंक के अधूरे काम को लेकर अधिकारियों को जमकर फटकारा। आईपीडी शुरू करने के लिए आवश्यक सेवा गैस मेनीफोल्ड सर्विसेस के लिए एम्स का विजिट करने को कहा।
जैन ने सीपीडब्लूडी को लॉन्ड्री, मार्चूरी भवन, जन उपयोगी भवन, बायोमेडिकल वेस्ट भवन निदान सहित स्टाफ आवास का प्राक्कलन जल्द पेश किए जाने की बात कही। उपकरण प्रदान करने वाली एजेंसी हाईट्स को बचे हुए उपकरण की आपूर्ति करने को कहा।