Big news

 फर्जी आईडी से बनाया फर्जी इंस्टाग्राम…पुलिस की सख्त कार्रवाई..अश्लील कमेंट करने के जुर्म में 2 महिला समेत 3 गिरफ्तार

आरोपियों ने परिवार, मंगेतर और परिचितों पर किया गंदा कमेंट

 बिलासपुर—–कोतवाली पुलिस ने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी प्रोफाईल बनाकर विडीयो वायरल करने के जुर्म  में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दो महिला समेत पकड़े गए तीनो आरोपी सीपत थाना क्षेत्र पोड़ी के निवासी है। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया है। 
 सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोंडपारा निवासी तरूण उपाध्याय ने कोतवाली थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया। पीड़ित ने बताया कि मोबाइल नम्बर 8817558315 में अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया। बताए गए नम्बर से आरोपियों ने उसकी आईडी से फर्जी इंस्टाग्राम बनाकर भेजा। आरोपियों ने इंस्टाग्राम में उसके अलावा परिवार,मंगेतर समेत परिचितों का फोटो डाला है। और अश्लील कमेंट किया है। शिकायत पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 79.3(5) बीएनएस और  67 आईटी एक्ट का अपराध दर्ज किया।
पुलिस कप्तान के आदेश पर मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने विवेचना कार्रवाई को अंजाम दिया।सायबर सेल के प्रयास से पोड़ी निवासी अरूण कुमार कंवर,कौशिल्या कुमारी कवर और  कुमारी संगीता को दबिश देकर पकडा। पूछताछ के दौरान तीनों ने फर्जी इंस्टाग्राम बनाए जाने का अपराध कबूल किया। पुलिस ने विधिवत कार्रवाई कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा है।

Back to top button