Big news

घूस लेते महिला निरीक्षक गिरफ्तार…एसीबी ने प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा..कार्रवाई से विभाग में हलचल

नापतौल विभाग की महिला निरीक्षक घूस लेते गिरफ्तार

रायगढ़— एन्टी करप्शन की टीम ने धावा बोलकर नापतौल विभाग कीन महिला निरीक्षक को रंगे हाथ घूस लेते गिरफ्तार किया है। निरीक्षक का नाम ओलिभा किस्पोट्टा  है। जानकारी के अनुसार मामला घरघोड़ा तहसील स्थित टेण्डा नवापारा अमर फ्यूल्स पेट्रोल पंप से जुड़ा है। निरीक्षक ने नापतौल में कथित गड़बड़ी बताकर संचालक अंकित अग्रवाल से 18 हजार रुपए की मांग की थी।

शिकायतकर्ता अंकित अग्रवाल ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराया कि पिछले तीन महीने से जरूरी काम को बार-बार टाला जा रहा है। महिला निरीक्षक ओलिभा किस्पोट्टा काम के लिए 18 हजार की रिश्वत मांग रही है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए टीम ने जाल बिछाया। इसके बाद पीड़ित को दस हजार रूपए देकर महिला निरीक्षक को देने के लिए भेजा। सोमवार को जब जब पीड़ित रूपये देने पहुंचा। ठीक समय पर एसीबी ने धावा बोलकर महिला निरीक्षक को रंगेहाथ पकड़ लिया।

 बताते चलें कि ओलिभा किस्पोट्टा का कार्यालय एसईसीएल रोड स्थित मरीन ड्राइव के पास है। महिला निरीक्षक घरघोड़ा और सारंगढ़ सर्किल की प्रभारी भी है। एसीबी की कार्रवाई से विभाग समेत क्षेत्र में जमकर हलचल है।

Back to top button