india

Up news: सगे भाइयों की कुयें में डूबने से मौत

Up news।श्रावस्ती जिले के नवीन मॉडर्न क्षेत्र में गुरुवार को दो सगे भाइयों की संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में डूबने से मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के गोपालपुर गांव के होलईपुरवा मजरे में लवकुश (25) और रंजीत (19) अपने खेत में पशुओं के लिए चारा लेने गए थे। ।सूत्रों के अनुसार, लवकुश कुएं में झांक रहा था कि तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह कुएं में गिर गया।

अपने भाई को डूबता देख, रंजीत ने भी उसे बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी।

कुएं में पानी की अधिकता के कारण दोनों भाई डूब गए।

इटावा जिले के इकदिल इलाके के ददौरा गांव में शादीशुदा महिला और युवक के अलग अलग शव मिलने से हड़कंप मच गया। प्रेम प्रसंग में जान देने का अंदेशा जताया जा रहा है।

पुलिस उपाधीक्षक रामगोपाल शर्मा ने गुरुवार को बताया कि शादीशुदा महिला और एक अन्य युवक का शव मिला है पुलिस दोनों मामलों की गहराई से जांच कर रही है।

महिला के पति का आरोप है कि मृतकों के बीच में प्रेम प्रसंग था। फिलहाल दोनों की कॉल डिटेल की जांच पड़ताल की जा रही है। महिला और युवक के शव का पोस्ट मार्टम कराया जा रहा है

Back to top button