tax notice – गाड़ी चलाने वाले किसान के बेटे को इनकम टैक्स का 3.68 करोड़ का नोटिस
कन्नौज जिले के छिबरामऊ क्षेत्र के हाथिन गांव में रहने वाले अवनेंद्र कुमार को आयकर विभाग ने 3 करोड़ 68 लाख रुपये का टैक्स नोटिस भेजा है. गाड़ी चलाकर गुजारा करने वाले अवनेंद्र के पैन कार्ड का दुरूपयोग किसी बड़ी फर्म में किया गया है

tax notice/उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक गरीब किसान परिवार उस वक्त सदमे में आ गया जब उनके बेटे को इनकम टैक्स विभाग की ओर से 3 करोड़ 68 लाख रुपये से अधिक का नोटिस थमा दिया गया। छिबरामऊ क्षेत्र के हाथिन गांव निवासी अवनेंद्र कुमार, जो खुद गाड़ी चलाकर किसी तरह अपने परिवार का गुजारा करता है, अचानक आए इस नोटिस से बुरी तरह घबरा गया है।
विभाग से मिली नोटिस की कॉपी देखकर उसके होश उड़ गए और वह अपने पिता रामलाल और तीन भाइयों के साथ जिला अधिकारियों और इनकम टैक्स विभाग के चक्कर काटने पर मजबूर हो गया।
अवनेंद्र ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब उसे इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा है। कुछ साल पहले भी उसके नाम पर 75 लाख रुपये का टैक्स नोटिस आया था, लेकिन वह मामला बाद में शांत हो गया था।
इस बार मामला और बड़ा निकला क्योंकि इनकम टैक्स विभाग की जांच में सामने आया कि दिल्ली और गुरुग्राम में किसी बड़ी फर्म से उसका पैन कार्ड जोड़ा गया है, जहां उसका नाम और दस्तावेज इस्तेमाल कर कोई बड़ा वित्तीय लेन-देन किया गया है।
गंभीर बात यह है कि अवनेंद्र खुद महीनों घर से बाहर गाड़ी चलाकर कमाई करता है और किसी भी बड़ी कंपनी या फर्म से उसका कोई संबंध नहीं है। जब उसने इनकम टैक्स अधिकारियों को सारी जानकारी दी, तो जांच में पता चला कि यह एक साइबर फ्रॉड का मामला हो सकता है, जिसमें शातिर ठगों ने उसका पैन कार्ड इस्तेमाल कर करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी की है।
घटना के बाद न केवल अवनेंद्र बल्कि उसका पूरा परिवार दहशत और सदमे में है। एक साधारण किसान परिवार के घर पर करोड़ों का इनकम टैक्स नोटिस आना यह सवाल खड़ा करता है कि आखिर सरकारी सिस्टम में इतने बड़े स्तर पर ठगों को दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल करने की छूट कैसे मिल रही है।