Rajasthan Weather : राजस्थान में मौसम का दोहरा रूप: कहीं आंधी-बारिश तो कहीं हीटवेव का अलर्ट, जानिए कब कहां कैसा रहेगा मौसम

Rajasthan Weather/ राजस्थान इन दिनों मौसम के अजीबोगरीब मिजाज का सामना कर रहा है। एक ओर कुछ जिलों में आंधी-बारिश और ओलावृष्टि से राहत भरी फुहारें देखने को मिल रही हैं, वहीं दूसरी ओर कई इलाकों में गर्मी और लू ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को मौसम विभाग ने राज्य के 21 जिलों में आंधी-बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, 15 मई से उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में हीटवेव का येलो अलर्ट लागू कर दिया गया है।
सोमवार शाम जयपुर, सीकर और अजमेर के कई इलाकों में मौसम ने अचानक करवट ली। तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। अजमेर के केकड़ी और सीकर जिले में पानी के भराव के चलते सैनी नगर क्षेत्र में करंट फैल गया, जिसमें 17 वर्षीय की दर्दनाक मौत हो गई। रोहित मूल रूप से लक्ष्मणगढ़ का निवासी था और मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पाल रहा था।
जयपुर, टोंक, हनुमानगढ़, अलवर और झुंझुनूं जैसे जिलों में भी हल्की बारिश और धूलभरी हवाएं दर्ज की गईं। नागौर और झुंझुनूं में 0.5 मिमी तो हनुमानगढ़ में 1 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं, सीकर में करीब आधे घंटे की तेज बारिश के चलते कई जगहों पर जलभराव हो गया।
इन बरसात भरे पलों के बीच राजस्थान के कई इलाके अब भी भीषण गर्मी से झुलस रहे हैं। बीकानेर, जैसलमेर, चूरू, बाड़मेर और श्रीगंगानगर जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 41 से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। बीकानेर में पारा 42.5 डिग्री तक पहुंचा, जबकि बाड़मेर में 42.4 डिग्री और जैसलमेर में 42.1 डिग्री दर्ज किया गया। इन शहरों में दिनभर गर्म हवाएं चलीं, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ।
जयपुर में भी दिन का तापमान 40.1 डिग्री रहा और दोपहर तक गर्म हवाओं के चलते लोगों को घरों में रहने पर मजबूर होना पड़ा। हालांकि शाम को बादलों की आवाजाही और कुछ इलाकों में धूलभरी हवाओं से थोड़ी राहत जरूर मिली।
मौसम विभाग जयपुर के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर 13 मई तक बना रहेगा। 14 मई को पूरे राज्य में मौसम साफ रहेगा और आंधी या बारिश की संभावना नहीं है। मगर इसके बाद मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने की संभावना है। 15 मई से प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में लू का असर दिखने लगेगा और हीटवेव का दौर शुरू हो जाएगा। मौसम विभाग ने खासतौर पर बाड़मेर और श्रीगंगानगर के लिए 15-16 मई को हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान के मौसम में आए इस दोहरे बदलाव ने जहां एक ओर कुछ जिलों को राहत दी है, वहीं दूसरी ओर लू और गर्म हवाओं से प्रभावित क्षेत्रों के लिए सावधानी बरतना जरूरी हो गया है।Rajasthan Weather