Bilaspur

राजस्थान में पकड़ाया बलात्कार का आरोपी…पुलिस ने नाबालिग बालिका को किया बरामद…आरोपी को भेजा जेल

राजस्थान में पकड़ाया अपहरण का आरोपी

बिलासपुर—-कोटा पुलिस ने नाबालिक बालिका का अपहरण कर शारीरिक शोषण के जुर्म में आरोपी को किया गिरफ्तार किया। आरोपी को बीएनएस की धारा 137(2),64 और 4 पॉस्को एक्ट के तहत जेल दाखिल कराया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम करगी रोड निवासी सुमित साहू है।
कोटा पुलिस के अनुसार 23 दिसम्बर 2024 को पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग बेटी का किसी अज्ञात व्यक्ति ने अपहरण कर लिया है। शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया। छानबीन के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी इस समय राजस्थान में छिपा हुआ है।
एडिश्नल पुलिस कप्तान अर्चना झा ने बताया कि पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के आदेश पर आरोपी को पकड़ने के लिए साइबर टीम के साथ पुलिस को राजस्थान रवाना किया गया। स्थानीय पुलिस के सहयोग से नाबालिग लड़की को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया। साथ ही आरोपी सुमित साहू को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद नाबलिग लड़की को परिजनों के हवाले कर आरोपी को जेल दाखिल कराया गया है।

Back to top button