Sports

IPL 2025-CSK की प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा, धोनी की वापसी से बदल सकते हैं खेल के समीकरण

IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का सफर अब तक उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है। टीम ने अपने शुरुआती छह लीग मैचों में सिर्फ एक जीत दर्ज की है और पांच मुकाबलों में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है।

खासतौर पर केकेआर के खिलाफ हुए छठे मुकाबले में टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा, जहां महज 103 रन पर ऑलआउट होकर आईपीएल इतिहास में अपना दूसरा सबसे कम स्कोर दर्ज किया। इस हार के बाद चेन्नई अंकतालिका में नौवें स्थान पर खिसक गई है और उसका नेट रन रेट -1.554 तक गिर चुका है।

हालांकि, खराब शुरुआत के बावजूद एमएस धोनी की कप्तानी में सीएसके की प्लेऑफ की उम्मीदें अब भी बरकरार हैं। टीम को लीग स्टेज में अभी आठ मुकाबले और खेलने हैं और अगर सभी मुकाबलों में जीत हासिल होती है तो कुल 18 अंक बन जाएंगे, जो किसी भी टीम को सीधे प्लेऑफ में पहुंचाने के लिए काफी होते हैं।

गौर करने वाली बात यह है कि आईपीएल 2024 में आरसीबी ने भी शुरुआत में 8 में से 7 मैच गंवाने के बाद जोरदार वापसी की थी और 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई थी। इसी स्क्रिप्ट को दोहराने की उम्मीद अब सीएसके कर रही है। 14 अंकों के साथ भी प्लेऑफ का रास्ता खुला रह सकता है, बशर्ते नेट रन रेट में सुधार हो और बाकी टीमों का प्रदर्शन औसत रहे।

सीएसके के शुरुआती पांच मुकाबलों में कप्तानी की जिम्मेदारी ऋतुराज गायकवाड़ ने निभाई, लेकिन केकेआर के खिलाफ मैच में कमान खुद एमएस धोनी ने संभाली। इस बदलाव से टीम को मानसिक मजबूती मिल सकती है और धोनी की रणनीतिक समझ से मैच दर मैच सुधार भी देखने को मिल सकता है।

हालांकि अब टीम के सामने हर मैच एक फाइनल की तरह है। हर मुकाबले में जीत जरूरी है और टीम को बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में अपने प्रदर्शन को अगले स्तर पर ले जाना होगा। अगर धोनी का अनुभव, युवाओं का जोश और टीम का संयोजन सही दिशा में चलता है तो चेन्नई सुपर किंग्स इतिहास रचते हुए एक बार फिर से प्लेऑफ की दौड़ में वापसी कर सकती है।

Back to top button