IND vs ENG: राहुल-जायसवाल की जोड़ी ने रचा इतिहास, तोड़ा सालों पुराना ओपनिंग रिकॉर्ड
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच 20 जून से खेला जा रहा है। इस मैच में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने इतिहास रच दिया।

IND vs ENG: लीड्स: इंग्लैंड की धरती पर, हेडिंग्ले के उस मैदान पर जिसे तेज गेंदबाजों का गढ़ माना जाता है, भारत के दो शेरों ने दहाड़ लगाई है। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी ने इंग्लैंड के मंसूबों पर पानी फेरते हुए एक ऐसा कीर्तिमान स्थापित कर दिया है, जो इस मैदान पर पहले कोई भारतीय जोड़ी नहीं कर सकी थी।
अंग्रेजों की चाल को किया नाकाम, पार्टनरशिप से रचा इतिहास
टॉस जीतकर जब इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, तो उनका मकसद साफ था – शुरुआती नमी का फायदा उठाकर भारत को जल्दी समेटना। लेकिन केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के इरादे कुछ और ही थे।
दोनों ने बेखौफ और सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की। यह हेडिंग्ले के मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है। इस जोड़ी ने सालों पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर टीम इंडिया के लिए एक मजबूत नींव रखी।
राहुल की अहम पारी, जायसवाल क्रीज पर डटे
इस ऐतिहासिक साझेदारी में केएल राहुल ने 78 गेंदों पर 8 शानदार चौकों की मदद से 42 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। वह बेहतरीन लय में दिख रहे थे, लेकिन एक अच्छी शुरुआत दिलाने के बाद ब्रायडन कार्स का शिकार बन गए।
हालांकि, दूसरे छोर पर यशस्वी जायसवाल चट्टान की तरह डटे रहे। लंच तक भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 92 रन बना लिए थे, जिसमें जायसवाल 42 रन बनाकर नाबाद थे।
साई सुदर्शन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। अब यशस्वी का साथ देने के लिए क्रीज पर कप्तान शुभमन गिल उतरेंगे, जिन पर इस शानदार शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील करने की जिम्मेदारी होगी।