Eng Vs Ind- बल्ले से ‘यशस्वी’ भवः! जायसवाल का इंग्लैंड में तूफान, सचिन-कोहली को पछाड़कर बने भारत के सबसे तेज ‘दो हजारी’

Eng Vs Ind-टीम इंडिया के युवा डायनामाइट और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। साल 2024 से लेकर 2025 तक, उन्होंने अपने प्रदर्शन से तहलका मचा रखा है। इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में भी उनका जलवा कायम है।
एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने एक ऐसा कीर्तिमान रच दिया है, जिससे उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपनी बादशाहत की पहली मुहर लगा दी है।
इस शानदार पारी के दम पर यशस्वी, टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए संयुक्त रूप से सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस कीर्तिमान को रचते ही उन्होंने एक झटके में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।
तोड़ा दिग्गजों का रिकॉर्ड, सहवाग-द्रविड़ की बराबरी
एजबेस्टन में दूसरी पारी के दौरान अपना 10वां रन बनाते ही यशस्वी जायसवाल ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। उन्होंने अपने 21वें टेस्ट की 40वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया और भारत के दो महान बल्लेबाजों, ‘द वॉल’ राहुल द्रविड़ और ‘नजफगढ़ के नवाब’ वीरेंद्र सहवाग की बराबरी कर ली। इन दोनों दिग्गजों ने भी 40 पारियों में ही 2000 टेस्ट रन पूरे किए थे।
इंग्लैंड के खिलाफ आग उगलता है बल्ला
ऐसा लगता है कि यशस्वी जायसवाल को इंग्लैंड की गेंदबाजी कुछ ज्यादा ही पसंद आती है। मैदान कोई भी हो, इंग्लिश गेंदबाजों के सामने उनका बल्ला आग उगलता है। इंग्लैंड के खिलाफ अब तक खेली 13 पारियों में उन्होंने 77.66 की अविश्वसनीय औसत से रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक, 4 अर्धशतक और एक विशाल दोहरा शतक भी निकल चुका है।
यशस्वी का यह रिकॉर्ड ऐसे समय पर आया है, जब टीम इंडिया एजबेस्टन में इतिहास रचने के करीब है। यह वही मैदान है जहाँ भारत आज तक एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाया है (8 मैचों में 7 हार, 1 ड्रॉ)। यशस्वी की शानदार पारियों और टीम के दमदार प्रदर्शन के दम पर भारत अब इस मैदान पर अपनी पहली जीत दर्ज कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराने के बेहद करीब है।